Pakistan Economic Crises: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी से मिलेगी कंगाली से राहत? पाकिस्तान के नए फरमान से रह जाएंगे दंग
पाकिस्तान में भारी आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crises) के बीच सरकार के सभी विभागों के कर्मचारियों के वेतन में 10% कटौती करने समेत कई प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है.
Pakistan Economic Crises: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की आर्थिक हालात बदतर होते जा रहे हैं. खाने पीने समेत जरूरत से जुड़ी सभी चीजों की किल्लत की आए दिन देश के बदहाली की तस्वीर दिखा रही. स्थानीय सरकार कर्ज के लिए अलग-अलग देशों की यात्रा कर रहे हैं. अब पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने नया फरमान जारी किया है. इसका असर सरकारी कर्मचारियों पर पड़ने वाला है.
सभी डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की सैलरी में होगी कटौती
पाकिस्तान में भारी आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crises) के बीच सरकार के सभी विभागों के कर्मचारियों के वेतन में 10% कटौती करने समेत कई प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है. बुधवार को जारी एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. पाकिस्तान विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आने के बाद हाल के वर्षों में सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
सरकारी कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
जियो न्यूज ने बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan PM) द्वारा गठित राष्ट्रीय मितव्ययिता समिति (एनएसी) सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 10% की कमी करने समेत विभिन्न प्रस्तावों पर विचार कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, एनएसी मंत्रालयों/विभागों के खर्च में 15% की कमी करने, संघीय, राज्य मंत्रियों और सलाहकारों की संख्या 78 से घटाकर 30 करने पर विचार कर रही है.
पाकिस्तान को IMF से मदद मिलने की उम्मीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन विचारों (Pakistan Economic Crises) पर बुधवार देर शाम तक निर्णय ले लिया जाएगा और समिति इसकी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को भेज देगी. सरकार कम व्यय के प्रस्तावों को अंतिम रूप दे रही है, क्योंकि इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से और सहायता मिलने की अपेक्षा है, लेकिन सरकार उसकी शर्तों को लागू करने में हिचकिचा रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
09:16 PM IST