National Technology Day पर पीएम मोदी ने भारत के टेक्नोलॉजी ग्रोथ को सराहा, कहा- तेजी से आगे बढ़ रहा है देश
National Technology Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2023 के मौके पर एक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, बोले भारत टेक्नोलॉजी की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं.
National Technology Day 2023: देश भर में आज National Technology Day मनाया जा रहा है. इसी बिच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया और उन्होंने कहा कि भारत के युवा तेज गति से विकसित हो रही टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)को लेकर कहा की ये टेक्नोलॉजी नए गेम चेंजर के रूप में उभरे हैं. ऐसी टेक्नोलॉजी से स्वास्थ्य क्षेत्र को और विकसीत करने की संभावनाएं बन रही हैं. भारत को इस तरह के टेक्नोलॉजी में आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.
रक्षा मंत्रालय ने खरीदे करोड़ो के यंत्र
पीएम ने कहा भारत का आत्मनिर्भर रक्षा क्षेत्र मजबूत हो रहा हैं. उन्होंने इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (IDEX) के बारे में बताते हुए कहा कि हमें खुशी होती है जब भारत का नाम दुसरे देशो में लिया जाता हैं. उन्होंने कहा रक्षा मंत्रालय ने (IDEX) से 350 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 14 नवाचार खरीदे हैं. इसके बावजूद हमे बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ना होगा.
5,800 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पित
पीएम मोदी ने i-Create और डीआरडीओ यंग साइंटिस्ट लैब (DRDO Young Scientist Lab) जैसी पहल का भी जिक्र किया और उन्होंने कहा कि इन प्रयासों को एक नई दिशा दी जा रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5,800 करोड़ रुपये से अधिक की कई वैज्ञानिक प्रोजेक्ट का आधारशिला रख कर राष्ट्र को समर्पित किया. उन्होंने नवी मुंबई में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के साथ-साथ महिला एवं बच्चों के कैंसर अस्पताल भवन को भी राष्ट्र को समर्पित किया.
पीएम ने कई प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पीएम मोदी ने नवी मुंबई में राष्ट्रीय हैड्रॉन बीम थेरेपी सुविधा और रेडियोलॉजिकल रिसर्च यूनिट राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री ने विशाखापत्तनम में फिजन मोलिब्डेनम-99 उत्पादन सुविधा और दुर्लभ पृथ्वी स्थायी चुंबक संयंत्र का भी उद्घाटन किया.मोदी ने लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल-वेव ऑब्जर्वेटरी इंडिया (LIGO-INDIA) की आधारशिला भी रखी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:47 PM IST