Maldives President: चीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जू होंगे मालदीव के अगले राष्ट्रपति, भारत के लिए क्यों है चिंता की बात?
मालदीव में विपक्षी उम्मीदवार मोहम्मद मुइज्जू ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल की. मुइज्जू जिन्हें चीन समर्थक माना जाता है, उन्होंने इस राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति और भारत समर्थक मोहम्मद सोलिह को शिकस्त दी.
Maldives President: मालदीव में विपक्ष के उम्मीदवार मोहम्मद मुइज्जू ने 53 फीसदी से अधिक वोट हासिल करते हुए शनिवार को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है. इस चुनाव को एक जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा था कि देश में भारत या फिर चीन में से किस क्षेत्रीय शक्ति का अधिक प्रभाव रहेगा.
पीएम मोदी ने दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री ने x पर राष्ट्रपति पद के विजेता मोहम्मद मुइज्जू को बधाई देते हुए कहा कि भारत-मालदीव द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और हिंद महासागर क्षेत्र में हमारे समग्र सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
‘मिहारू न्यूज’ की खबर के मुताबिक, निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को 46 फीसदी वोट हासिल हुए और मुइज्जू को उनसे 18,000 से अधिक मत मिले. आधिकारिक नतीजों की घोषणा रविवार को की जा सकती है. मुइज्जू ने जीत के बाद एक बयान में कहा कि आज के नतीजे के साथ हमें देश के भविष्य का निर्माण करने का मौका मिला है. मालदीव की आजादी सुनिश्चित करने की ताकत मिली है. यह वक्त अपने मतभेदों को दूर रखने और एकजुट होकर काम करने का है. हमें एक शांतिपूर्ण समाज की आवश्यकता है.
राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को शिकस्त
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुइज्जू ने सोलिह से पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को घर में नजरबंद करने के बजाय जेल भेजने का भी अनुरोध किया. यह जीत मुइज्जू के लिए हैरान करने वाली है, क्योंकि वह एक वैकल्पिक उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे. उच्चतम न्यायालय ने धन शोधन और भ्रष्टाचार के जुर्म में सजा काट रहे यामीन को चुनाव लड़ने से रोक दिया था, जिसके बाद मुइज्जू ने आखिरी वक्त में नामांकन दाखिल किया था.
मुइज्जू की पार्टी के एक शीर्ष अधिकारी मोहम्मद शरीफ ने कहा, आज का परिणाम हमारे लोगों की देशभक्ति को दर्शाता है. यह हमारे सभी पड़ोसियों और द्विपक्षीय साझेदारों से हमारी स्वतंत्रता एवं संप्रभुता का पूरा सम्मान करने का आह्वान करता है.
राष्ट्रपति पद के लिए सितंबर की शुरुआत में हुए मतदान के पहले चरण में मुख्य विपक्षी उम्मीदवार मुइज और मौजूदा राष्ट्रपति सोलिह में किसी को भी 50 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिल पाए थे. सोलिह 2018 में पहली बार राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे. वह दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव मैदान में उतरे थे और मुइज्जू के इन आरोपों से जूझ रहे हैं कि उन्होंने भारत को देश में अनियंत्रित मौजूदगी की अनुमति दी थी.
मुइज्जू की पार्टी प्रो-चीनी
मुइज्जू की पार्टी ‘पीपुल्स नेशनल कांग्रेस’ को चीन समर्थक माना जाता है. सोलिह का कहना है कि मालदीव में भारतीय सेना की मौजूदगी सिर्फ और सिर्फ दोनों सरकारों के बीच हुए एक समझौते के तहत पोतगाह निर्माण के लिए है और इससे उनके देश की संप्रुभता को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. मुइज ने वादा किया था कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं, तो मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिकों को वापस भेजेंगे और देश के कारोबारी संबंधों को संतुलित करेंगे.
उनका कहना है कि वर्तमान में कारोबारी संबंध भारत के पक्ष में हैं. पेशे से इंजीनियर रहे मुइज सात साल तक आवास मंत्री रहे. जब उन्हें राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए नामित किया गया, तो उस समय वह राजधानी माले के मेयर थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:15 AM IST