कुवैत की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 40 की मौत; मरने वालों में कई भारतीय, 50 से अधिक हुए घायल
Kuwait Fire Incident: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि कुवैत शहर में आग लगने की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है. कथित तौर पर 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
Kuwait Fire Incident: कुवैत शहर में एक इमारत में आग लगने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है, जिनमें कई भारतीय मजदूर हैं. इस दुखद घटना पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को गहरा दुख व्यक्त किया. आग का कारण नियमों के उल्लंघन प्रतीत होता है. स्थानीय मीडिया के अनुसार गृह मंत्री शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबा ने घटना स्थल के दौरे के दौरान मृतकों की संख्या की पुष्टि की और इमारत के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
पीएम मोदी ने जताई संवेदना
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर कहा, "कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है."
The fire mishap in Kuwait City is saddening. My thoughts are with all those who have lost their near and dear ones. I pray that the injured recover at the earliest. The Indian Embassy in Kuwait is closely monitoring the situation and working with the authorities there to assist… https://t.co/cb7GHN6gmX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2024
एस जयशंकर ने जताया शोक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, "कुवैत शहर में आग लगने की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है. कथित तौर पर 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. हमारे राजदूत घटनास्थल पर गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं."
Deeply shocked by the news of the fire incident in Kuwait city. There are reportedly over 40 deaths and over 50 have been hospitalized. Our Ambassador has gone to the camp. We are awaiting further information.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 12, 2024
Deepest condolences to the families of those who tragically lost…
उन्होंने आगे कहा, "जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा."
भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन
कुवैत में भारतीय दूतावास ने भी इस त्रासदी के संबंध में एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसमें पुष्टि की गई है कि मरने वालों में भारतीय मजदूर भी शामिल थे.
इसने कहा, "सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए हेल्पलाइन से जुड़ें. दूतावास हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है."
In connection with the tragic fire-accident involving Indian workers today, Embassy has put in place an emergency helpline number: +965-65505246.
— India in Kuwait (@indembkwt) June 12, 2024
All concerned are requested to connect over this helpline for updates. Embassy remains committed to render all possible assistance. https://t.co/RiXrv2oceo
इस बीच, कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बुधवार दोपहर एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया है, "स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगाफ में एक इमारत में आग लगने की घटना में 43 लोगों को अस्पताल पहुंचाया है, जिनमें से 4 मृत पाए गए."
05:50 PM IST