ईरान में मिला खजाने का नया भंडार, सरकार ने दिया लोगों को एक छोटा-सा तोहफा
नया तेल भंडार ईरान के खुजेस्तान प्रांत में मिला है. यह 2,400 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला है. यह क्षेत्र करीब 200 किलोमीटर की दूरी में 80 मीटर गहराई तक फैले हैं.
ईरान (Iran) के दक्षिणी हिस्से में कच्चे तेल का एक नया भंडार मिला है.
ईरान (Iran) के दक्षिणी हिस्से में कच्चे तेल का एक नया भंडार मिला है.
अरब देशों में कच्चा तेल (Crude Oil) एक बड़ा खजाना है. अनेक देशों की अर्थव्यवस्था तेल पर ही चल रही है. ऐसे में ईरान (Iran) के दक्षिणी हिस्से में कच्चे तेल का एक नया भंडार मिला है. राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hassan Rouhani) ने कहा कि तेल के नए भंडार से 53 अरब बैरल का कच्चा तेल होने की संभावना है. इससे ईरान के कच्चा तेल भंडार में एकतिहाई से अधिक की वृद्ध होने की उम्मीद है.
रूहानी ने कहा कि नया तेल भंडार ईरान के खुजेस्तान प्रांत (Khuzestan) में मिला है. यह 2,400 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला है. यह क्षेत्र करीब 200 किलोमीटर की दूरी में 80 मीटर गहराई तक फैले हैं. यह सरकार की ओर से ईरान के लोगों को एक छोटा-सा तोहफा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देखें Zee Business LIVE TV
इस खोज के बाद ईरान की स्थापित कच्चा तेल भंडार क्षमता में 34 फीसदी का इजाफा होगा. अब ईरान की स्थापित कच्चा तेल भंडार क्षमता 155.6 अरब बैरल होने का अनुमान है.
10:04 PM IST