यूक्रेन के खारकीव में भारी गोलाबारी के बीच भारतीय छात्र की हुई मौत, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
Ukraine Crisis: यूक्रेन के खारकीव शहर में भारी गोलाबारी के बीच एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. यह छात्र भारत के कर्नाटक का रहने वाला था.
यूक्रेन में हुई भारतीय छात्र की मौत. (Source: Reuters)
यूक्रेन में हुई भारतीय छात्र की मौत. (Source: Reuters)
Ukraine Crisis: यूक्रेन के खारकीव शहर (Kharkiv city) में हुई भारी गोलाबारी के बीच मंगलवार सुबह को कर्नाटक में रहने वाले एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, "हमें बड़े दुख के साथ इस बात की पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में एक भारतीय छात्र की गोलाबारी में मौत हो गई है."
With profound sorrow we confirm that an Indian student lost his life in shelling in Kharkiv this morning. The Ministry is in touch with his family.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 1, 2022
We convey our deepest condolences to the family.
कर्नाटक के छात्र की मौत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंत्रालय ने कहा कि वह छात्र के परिवार के संपर्क में है. मिनिस्ट्री ने कहा, "हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं."
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र कर्नाटक के हावेरी जिले (Haveri district) का रहने वाला था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गोलाबारी में छात्र ने गंवाई जान
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त मनोज राजन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि गोलाबारी में हावेरी जिले के चालगेरी के रहने वाले एक छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर (Naveen Shekarappa Gyanagoudar) की मौत हो गई.
MEA ने कहा कि विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों को भारतीय नागरिकों के लिए "तत्काल सुरक्षित मार्ग" की अपनी मांग को दोहराने के लिए बुला रहे हैं, जो अभी भी खार्किव और अन्य शहरों में संघर्ष क्षेत्रों में हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा, "इसी तरह की कार्रवाई रूस और यूक्रेन में हमारे राजदूतों द्वारा भी की जा रही है."
खारकीव में बढ़ती जा रही युद्ध की स्थिति
यूक्रेन के खारकीव शहर में यूक्रेनी सैनिकों और रूसी सेनाओं के बीच युद्ध की स्थिति बढ़ती जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि खारकीव में बिगड़ती स्थिति गंभीर चिंता का विषय है और उस शहर में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि भारत पहले ही रूसी और यूक्रेनी दूतावासों (Russian and Ukrainian embassies) के साथ खारकीव और संघर्ष क्षेत्रों के अन्य शहरों से छात्रों सहित भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग की "दबाव" आवश्यकता को उठा चुका है.
05:23 PM IST