अबू धाबी में खुली हिंदुस्तानी की किस्मत, जीती 18.65 करोड़ की लाटरी
खलीज टाइम्स की रपट के मुताबिक रविंद्र भुल्लर को ड्रा में विजेता घोषित किया गया है.
यह ड्रा बुधवार को अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया (फोटो- बिग टिकट).
यह ड्रा बुधवार को अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया (फोटो- बिग टिकट).
संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मूल के एक व्यक्ति की अबू धाबी में 27 लाख डॉलर (करीब 18.65 करोड़ रुपये) की लाटरी निकली है. बिग टिकट अबूधाबी लाटरी में लगातार चौथी बार भारतीय का नंबर निकला है. खलीज टाइम्स की रपट के मुताबिक रविंद्र भुल्लर को ड्रा में विजेता घोषित किया गया है. यह ड्रा बुधवार को अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया.
रविंद्र भुल्लर उस वक्त मुंबई में थे, इसलिए उन्हें तुरंत इसकी जानकारी नहीं दी सकी थी. उनकी बेटी ने आयाजकों को बताया कि वह मुंबई में है और उनसे एक हफ्ते बाद बात हो पाएगी. भुल्लर ने 26 मार्च को इस लॉटरी का टिकट खरीदा था. इसका टिकट नंबर 085524 था.
खलीज टाइम्स के मुताबिक पिछले महीने भी एक भारतीय ने इस लॉटरी में करीब 20 करोड़ रुपये जीते थे. ये लॉटरी केरल के रॉजी जॉर्ज ने जीती थी. उन्होंने बताया कि यह उनका चौथा या पांचवां प्रयास था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(एजेंसी इनपुट के साथ)
06:39 PM IST