UK-India के साथ FTA पर इस हफ्ते बनेगी बात! 6ठें दौर की बातचीत के लिए ब्रिटेन की ट्रेड सेक्रेटरी दिल्ली पहुंची
UK-India FTA: यूके की ट्रेड सेक्रेटरी केमी बदेनोच (Kemi Badenoch) दिल्ली पहुंच गई है. वो भारत के कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल के साथ मुलाकात करेंगी. दोनों देशों के बीच एफटीए को लेकर छठें दौर की बातचीत होगी.
(Representational Image)
(Representational Image)
UK-India FTA: भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स (FTA) को ब्रिटेश (UK) के साथ बात आगे बढ़ सकती है. UK-India FTA पर इस हफ्ते चर्चा होने की संभावना है. यूके की ट्रेड सेक्रेटरी केमी बदेनोच (Kemi Badenoch) दिल्ली पहुंच गई है. वो भारत के कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल के साथ मुलाकात करेंगी. दोनों देशों के बीच एफटीए को लेकर छठें दौर की बातचीत होगी. दोनों देश FTA पर सहमति जल्द चाहते हैं. इससे पहले, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच FTA हो गया. दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 29 दिसंबर से लागू हो जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया से Cooperation Agreement के बाद यूके साथ भी एफटीए पर जल्द सहमति की उम्मीद बढ़़ गई है. माना जा रहा है कि यूके साथ बातचीत में शर्तें लगभग वही होंगी, जो ऑस्ट्रेलिया के साथ थीं. बता दें, भारत-ऑस्ट्रेलिया और भारत-जापान एफटीए को छोड़ दें, तो भारत के कमोबेश सभी FTA अन्य विकासशील देशों (2005 में सिंगापुर, 2010 में दक्षिण कोरिया, 2010 में आसियान, 2011 में मलेशिया और 2022 में यूएई) के साथ हैं.
ऑस्ट्रेलिया के साथ FTA 29 दिसंबर से लागू
इससे पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 29 दिसंबर से लागू हो जाएगा. दोनों देशों के बीच इस समझौते से करीब पांच साल में बायलेटरल ट्रेड दोगुना होकर 45-50 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेड एंड टूरिज्म मंत्री डॉन फैरेल (Don Farrell) ने एक बयान में कहा था कि भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ECTA) को लागू करने के लिए अपनी घरेलू आवश्यकताओं को पूरा कर लिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत-ऑस्ट्रेलिया FTA पर 2 अप्रैल को हस्ताक्षर किए गए थे. इससे भारत के कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी सहित 6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों के व्यापारियों को ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में ड्यूटी फ्री एक्सेस मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:55 AM IST