बिकने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा स्क्वायर डायमंड, कीमत का अंदाज लगाना है मुश्किल
दुनिया के सबसे बड़े हीरे में एक 'लेसदी ला रोना' बिकने के लिए तैयार है और इसकी कीमत इतनी अधिक है कि बड़े-बड़े दिग्गज भी इसका अंदाज नहीं लगा पा रहे हैं.
लेसदी ला रोना को 2015 में बोस्तवाना की खदान में खोजा गया था (फोटो- इंस्टाग्राम graff).
लेसदी ला रोना को 2015 में बोस्तवाना की खदान में खोजा गया था (फोटो- इंस्टाग्राम graff).
दुनिया के सबसे बड़े हीरे में एक 'लेसदी ला रोना' बिकने के लिए तैयार है और इसकी कीमत इतनी अधिक है कि बड़े-बड़े दिग्गज भी इसका अंदाज नहीं लगा पा रहे हैं. इसे बेचने वाली ब्रिटिश कंपनी ग्राफ ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. ग्राफ डायमंड का ये स्क्वायर डायमंड 302.37 कैरेट का है.
दुनिया के सबसे बड़े स्क्वायर कट डायमंड 'ग्रास लेसदी ला रोना' की कीमत अभी नहीं बताई गई है. ये हीरा जीआईए द्वारा सर्टिफाइड अब तक का सबसे रंगीन और सर्वाधिक स्पष्टता वाला हीरा है. इसे दुनिया के शीर्ष रत्नविशेषज्ञों और पॉलिस करने वालों ने तराशा है.
Announced by Laurence Graff today @CNILuxury ‘in conversation’ with @SuzyMenkesVogue in South Africa: the 302.37ct #grafflesedilarona, the world’s largest square emerald cut diamond. #graffdiamonds pic.twitter.com/kNykYMJNpN
— Graff (@GraffDiamonds) April 10, 2019
TRENDING NOW
लेसदी ला रोना को 2015 में बोस्तवाना की खदान में खोजा गया था. उस समय इस रफ हीरे का वजन 1109 कैरेट था. इस समय ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रफ हीरा था. ग्राफ ने 2017 में 5.3 करोड़ डॉलर देकर इस रफ हीरे को खरीदा था. इस तरह ग्राफ ने प्रति कैरेट 47,777 डॉलर की कीमत चुकाई.
इस हीरे पर 18 महीने तक काम किया गया. इतने बड़े आकार के हीरे को काटना बहुत ही कलाकारी का काम है. इसमें बहुत ज्यादा जोखिम है क्योंकि आपके पास एक छोटी सी गलती को भी सुधारने का मौका नहीं होता है. इसलिए हीरे को बहुत ही सावधानी से तराशा जाता है.
03:30 PM IST