Shinzo Abe: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का निधन, हमलावर ने भाषण के दौरान मारी थी गोली
Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. आज सुबह हमलावर ने उन्हें नारा शहर में पीछे से 2 गोली मारी थी.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. आज सुबह जापान के नारा शहर में वो भाषण दे रहे थे और उस दौरान एक हमलावर ने पीछे से उनपर दो गोली चला दी थी. इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन नाजुक हालत के चलते उनका निधन हो गया. दुनियाभर के नेताओं ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और अपनी संवेदना प्रकट की है.
#UPDATE Japan's former prime minister Shinzo Abe has been confirmed dead after he was shot at a campaign event, public broadcaster NHK and Jiji news agency reported. pic.twitter.com/EWwz3Lj5Jw
— AFP News Agency (@AFP) July 8, 2022
स्पीच के दौरान मारी गोली
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि शिंजो आबे पश्चिमी जापान के शहर नारा में भाषण दे रहे थे. इसी दौरान उन पर हमला हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि उनके सीने में गोली लगी है. हालांकि जापान की पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया है, जिसने शिंजो आबे पर गोली चलाई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीछे से चलाई थी गोली
शिंजो आबे पर हमला शुक्रवार को स्थानीय समय 11.30 के आसपास हुआ. आबे को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था. शिंजो आबे की हालत गंभीर बताई जा रही है.NHK वर्ल्ड न्यूज के मुताबिक, गोली चलने जैसी आवाज सुनी गई और एक संदिग्ध को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है. मौके पर मौजूद एनएचके वर्ल्ड न्यूज के एक रिपोर्टर ने कहा कि आबे के भाषण के दौरान उन्हें लगातार दो धमाके की आवाज सुनाई दी गई थी.
#WATCH | Ex-Japanese PM Shinzo Abe shot during a speech in Nara city. Fire Dept says he's showing no vital signs, is in cardiopulmonary arrest & scheduled to be transferred by medevac to Nara Medical University. Shooter nabbed.
— ANI (@ANI) July 8, 2022
Aerial visuals from Nara City.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/OSVxn48fyD
शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे. 65 साल की उम्र में साल 2020 में शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. शिंजो आबे दो बार जापान के पीएम बने. 2006 में शिंजो आबे पहली बार पीएम बने. फिर शिंजो आबे 2012-2020 तक प्रधानमंत्री रहे. आबे ने खराब स्वास्थ्य की वजह से इस्तीफा दिया था. भारत सरकार शिंजो आबे को पद्म विभूषण से सम्मानित कर चुकी है.
02:43 PM IST