फिनलैंड में ही क्यों बसना चाहते हैं ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा के टेक एक्सपर्ट? ये है वजह
'90 डे फिन' प्रोग्राम के तहत यहां आकर रहने वाले विदेशी पेशेवरों को सरकार घर, सरकारी दस्तावेज, बच्चों के लिए डे-केयर व स्कूल में दाखिला जैसी तमाम सहूलियतें मुहैया कराएगी.
'90 डे फिन' प्रोग्राम के तहत लगभग 30 फीसदी आवेदन अमेरिका और कनाडा से आए हैं.
'90 डे फिन' प्रोग्राम के तहत लगभग 30 फीसदी आवेदन अमेरिका और कनाडा से आए हैं.
Finland new migration scheme: फिनलैंड (Finland) दुनिया के खुशहाल देशों की लिस्ट में शुमार है. एक सर्वे में सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य संकेतकों के आधार पर फिनलैंड को दुनिया का दूसरा सबसे अधिक स्थिर देश करार दिया गया है. फिनलैंड की यही खासियत दुनियाभर के पेशेवरों को अपनी ओर खींच रही है.
फिनलैंड (Finland) ने हाल ही में अमेरिका के कुछ चुने हुए तकनीकि पेशेवरों (tech professionals) के लिए '90 डे फिन' (90 Day Finn programme) प्रोग्राम का ऐलान किया था. इस प्रोग्राम के लॉन्च होने के एक महीने के अंदर ही अब तक 5,300 से ज्यादा एप्लीकेशन आ चुकी हैं. जिन देशों से फिनलैंड को सबसे ज्यादा आवेदन मिले हैं, उनमें अमेरिका और कनाडा प्रमुख हैं. 55 लाख की आबादी वाले देश में इतनी एप्लीकेशन आना बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
'90 डे फिन' प्रोग्राम (Finland 90 day trial periods) को नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू किया गया था. इस कार्यक्रम के तहत अमेरिका के तकनीकी पेशेवर 90 दिन तक फिनलैंड में रहकर वहां की लाइफ को देख सकते हैं. इसके बाद अगर उनका मन यहां परमानेंट रहने के लिए करता है तो वे इस पर भी विचार कर सकते हैं.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
क्या है आकर्षण (90 day trial period scheme)
बता दें कि इमीग्रेशन और रिलोकेशन यानी आप्रवास-पुनर्वास के लिए फिनलैंड बहुत लोकप्रिय देश नहीं है. एक क्रिएटिव लिस्ट में अपनी जगह बनाने के लिए फिनलेंड ने ये प्रोग्राम शुरू किया है.
हेलसिंकी बिजनेस हब से जुड़े योहाना हुरे का कहना है कि ''हम जानते हैं कि हम उन देशों की सूची में नहीं हैं, जहां आकर लोग बसना चाहते हों. हालांकि, हमें भरोसा है कि जो एक बार आकर यहां के हालात देखेगा, वह फिनलैंड में जरूर रहना चाहेगा. आज दुनिया में प्रतिभाओं को आकर्षित करने की बहुत कड़ी होड़ है. इसलिए हमने ये योजना निकाली है.''
अमेरिका और कनाडा के सबसे ज्यादा पेशेवर
'90 डे फिन' प्रोग्राम के तहत लगभग 30 फीसदी आवेदन अमेरिका और कनाडा से आए हैं, जहां के लोगों को 90 दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम की स्कीम (90-day trial period scheme) काफी पसंद आई और वे यहां आकर अपना हुनर दिखाना चाहते हैं.
अमेरिका और कनाडा के अलावा ब्रिटेन के तमाम लोगों ने भी फिनलैंड के इस प्रोग्राम में दिलचस्पी दिखाई है.
ये सुविधाएं मिलेंगी
'90 डे फिन' प्रोग्राम के तहत 3 महीने के लिए यहां आकर रहने वाले विदेशी पेशेवरों को सरकार घर, सरकारी दस्तावेज, बच्चों के लिए डे-केयर व स्कूल में दाखिले की सुविधा, रिमोट वर्किंग के लिए व्यवस्था जैसी तमाम सहूलियतें मुहैया कराएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
03:27 PM IST