महंगाई काबू करने के लिए ECB ने की ब्याज दरों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, कर्ज लेना होगा महंगा
ECB Interest Rate: ईसीबी (ECB) की संचालन परिषद की बैठक में ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की दर से बढ़ाने का अप्रत्याशित फैसला लिया है. इससे यूरोप में कर्ज लेना महंगा हो जाएगा.
ECB Interest Rate: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी महंगाई को काबू करने के लिए यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ECB) ने ब्याज दरों में अब तक की सबसे ज्यादा तेजी की है. यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने नीतिगत ब्याज दरों में अबतक की सर्वाधिक बढ़ोतरी की है. बैंक ने अपनी ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. बता दें कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक यूरोपीय संघ के 19 सदस्य देशों के लिए केंद्रीय बैंक के तौर पर काम करता है. ईसीबी (ECB) की संचालन परिषद की बैठक में ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की दर से बढ़ाने का अप्रत्याशित फैसला लिया है. बता दें कि ये फैसला इसलिए ज्यादा अहम है क्योंकि ईसीबी आमतौर पर अपनी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की दर से इजाफा करता है.
ECB ने क्यों बढ़ाई ब्याज दरें
ब्याज दरों में बढ़ोतरी के पीछे का मकसद मुख्य तौर पर महंगाई को काबू करना है. ब्याज दर में यह भारी बढ़ोतरी करने का मकसद उपभोक्ताओं, कारोबार और सरकारों के लिए कर्ज को महंगा करना है. इससे खर्च और निवेश में गिरावट आती है और कंज्यूमर गूड्स में गिरावट आती है.
अगस्त महीने में 9.1% रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में मुद्रास्फीति अगस्त के महीने में रिकॉर्ड 9.1 फीसदी पर पहुंच गई है. इसके अलावा आने वाले दिनों में इसके डबल डिजिट में भी जाने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध की वजह से महंगाई दर इतनी ज्यादा बढ़ गई है.
#EditorsTake✨#EuropeanCentralBank ने कितनी बढ़ाई ब्याज दरें?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 9, 2022
ECB के दरें बढ़ने से बाजार में कितनी चिंता?
अगली समस्या यूरोप से आने के क्यों है संकेत?
जानिए अनिल सिंघवी से...@AnilSinghvi_ #stockmarket
देखिए LIVE 👉 https://t.co/OjdUX6Z61B pic.twitter.com/wB6OX2W8Ns
अगली 5 पॉलिसी तक बढ़ानी पड़ेगी दरें
यूरोपीय केंद्रीय बैंक की ओर से कहा गया है कि महंगाई पर और काबू पाने के लिए अगली 5 पॉलिसी में भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करनी पड़ेगी. हालांकि ब्याज दरों में कितना इजाफा होगा, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं है.
ECB की ओर से ब्याज दरों पर अनिल सिंघवी का बयान
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि महंगाई की समस्या का केंद्र बिंदू अब यूरोप ही है. उन्होंने कहा कि महंगाई का टारगेट कम नहीं किया है बल्कि और बढ़ाया है. ऐसा बताया जा रहा है यूरोप मे अभी भी महंगाई की दर पहले के मुकाबले और बढ़ेगी.
08:27 PM IST