Elon Musk Twitter Deal: शेयरहोल्डर्स की मिली मंजूरी, एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर का दिया था ऑफर
Elon Musk Twitter Deal: एलन मस्क की 44 बिलियन डॉलर की डील को ट्विटर के शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल गई है. हालांकि एलन मस्क इस डील से पीछे हट चुके हैं लेकिन इस केस की सुनवाई अब अमेरिकी कोर्ट में होगी.
Elon Musk Twitter Deal: लंबे अरसे से चर्चा का विषय रही ट्विटर डील अब एक बार फिर सुर्खियों में है. टेस्ला के मालिक और सीईओ एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था और उसे खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया था. इस डील पर अब ट्विटर के शेयरहोल्डर्स (Twitter Shareholder) की मंजूरी मिल गई है. ट्विटर के ज्यादा शेयरहोल्डर्स ने मस्क के 54.20 डॉलर प्रति शेयर के बायआउट प्रपोजल के पक्ष में वोट किया है. हालांकि एलन मस्क (Elon Musk) ने स्पैम अकाउंट की गलत जानकारी का हवाला देते हुए इस डील को कैंसिल कर दिया था.
अमेरिका के कोर्ट पहुंचा ये मामला
बता दें कि टेस्ला के मालिक और सीईओ एलन मस्क इस डील को कैंसिल कर चुके हैं. अब ऐसे में ट्विटर इस मामले की सुनवाई कोर्ट में करवाना चाहता है. बता दें कि 17 अक्टूबर से अमेरिका के डेलावेयर कोर्ट में सुनवाई शुरू होनी है.
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के शेयरहोल्डर्स से मस्क की डील को अप्रूव करने की अपील की थी. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई अपनी लेटेस्ट फाइलिंग के तहत ट्विटर ने व्हिसल ब्लोअर पीटर मज जटको को 7.75 मिलियन डॉलर की पेमेंट करने में किसी तरह के उल्लंघन से इनकार किया था.
व्हिसल ब्लोअर रिपोर्ट की वजह से कैंसिल की डील
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मस्क के सलाहकारों ने पूर्व कार्यकारी पीटर जटको की ‘व्हिसल ब्लोअर’ रिपोर्ट का हवाला दिया. जटको ने इस साल की शुरुआत तक ट्विटर (Twitter) के सुरक्षा प्रमुख के रूप में कार्य किया था. जटको ने अमेरिकी अधिकारियों को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कंपनी ने अपने खराब साइबर सुरक्षा उपाय और गलत सूचना फैलाने वाले नकली खातों को जड़ से खत्म करने के प्रयास में अपनी लापरवाही के बारे में नियामकों को गुमराह किया.
पराग अग्रवाल को दी थी चुनौती
अगस्त महीने में एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को खुलेआम टैग करते हुए लिखा था कि ट्विटर अपने 100 अकाउंट की सैंपलिंग और यह जांचने का तरीका बता दें कि ये फर्जी है या नहीं, ऐसा करने पर एलन मस्क फिर से ट्विटर को खरीद लेंगे.
09:20 AM IST