Tesla के कर्मचारियों की बढ़ी मुश्किलें, Elon Musk ने बताया अगले तीन महीने में इतने लोगों की होगी छुट्टी
Tesla के सीईओ एलन मस्क ने बताया कि कंपनी अगने तीन महीने में 10 फीसदी सैलरीड कर्मचारियों को निकालने वाली है. टेस्ला (Tesla) 1,00,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Tesla के सीईओ और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि कंपनी अगने तीन महीने में अपने सैलरीड कर्मचारियों की संख्या में 10 फीसदी की कटौती कर सकती है. दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी अगले तीन महीने में 10 फीसदी की कटौती करने जा रही है. इसकी मुख्य वजह ग्लोबल मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियों में बदलाव है. जिसके चलते टेस्ला (Tesla) अपने कुल कर्मचारियों की संख्या में लगभग 3.5 फीसदी की कमी करने वाली है.
1 लाख से अधिक लोग करते हैं काम
टेस्ला (Tesla) 1,00,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है. पिछले साल कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 40 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ था.
पिछले हफ्ते भी गई थी नौकरी
बता दें, इससे पिछले हफ्ते भी कंपनी में छंटनी की एक वेव आई थी, जिसमें काफी सारे लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. इसमें सिर्फ सैलरीड नहीं प्रति घंटा कर्मचारी भी शामिल थे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live यहां देखें
इलेक्ट्रेक (Electrek) की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी अमेरिका में टेस्ला ने अपनी सेल्स और डिलीवरी टीम में छंटनी शुरू कर दी है. बता दें कि यह छंटनी एक मुश्किल समय में की जा रही है, जब टेस्ला जून में खत्म होने वाली तिमाही में मुश्किलों का सामना कर रही है. यहां तक की सीईओ मस्क ने खुद कहा है कि यह कठिन होने वाला है.
नई भर्ती पर लगी रोक
इस महीने की शुरुआत में मस्क ने टेस्ला के अधिकारियों को ईमेल में बताया कि इकोनॉमी की स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों की संख्या में 10 फीसदी की कटौती करने की आवश्यकता है. यहां तक की कंपनी ने नई भर्तियों को रोकने को भी कहा है.
06:35 PM IST