Elon Musk Twitter Deal: एलन मस्क ने लगाई ट्विटर डील पर अस्थाई रोक, जानिए क्या है मामला
Musk-Twitter Deal: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर के सौदे पर अस्थाई रोक लगा दी है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Elon Musk-Twitter Deal: टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर सौदे पर फिलहाल अस्थाई रूप से रोक लगा दिया है. मस्क ने इसके लिए ट्विटर (Twitter) पर मौजूद स्पैम और फर्जी खातों का हवाला दिया है.
मस्क ने एक ट्विट में कहा कहा कि ट्विटर डील (Twitter Deal) पर अस्थाई रूप से रोक लगाई गई है. इसमें स्पैम और फर्जी खातों को लेकर लंबित कैलकुलेशन को जिम्मेदार बताया गया है, जो कि प्लेटफॉर्म पर 5 फीसदी से कम हैं.
Twitter deal temporarily on hold pending details supporting calculation that spam/fake accounts do indeed represent less than 5% of usershttps://t.co/Y2t0QMuuyn
— Elon Musk (@elonmusk) May 13, 2022
ट्विटर ने नहीं की टिप्पणी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलन मस्क की इस घोषणा के बाद ट्विटर (Twitter) के शेयर प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 20 फीसदी तक गिर गएं. हालांकि ट्विटर ने अभी इसे लेकर अपनी कोई टिप्पणी साझा नहीं की है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कंपनी को है इस बात का डर
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में यह अनुमान लगाया था कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुल दैनिक मौनेटाइज यूजर में फर्जी या स्पैम खातों की संख्या 5 फीसदी से कम है. कंपनी ने यह भी कहा कि एलन मस्क के साथ डील करने के दौरान उन्हें कई तरह के जोखिमों का भी सामना करना पड़ा, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या विज्ञापनदाता ट्विटर (Twitter Deal) पर खर्च करना जारी रखेंगे.
दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकताओं में से एक ट्विटर पर से स्पैम बॉट्स को हटाना होगा.
04:21 PM IST