Elon Musk Twitter Deal: एलन मस्क ने क्यों रद्द किया ट्विटर के साथ सौदा? एक्सपर्ट से समझें पूरी कहानी
Elon Musk-Twitter Deal: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर के साथ अपना 44 बिलियन डॉलर का सौदा रद्द कर दिया है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट इस सौदे के रद्द होने के पीछे क्या वजह मानते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
भरत उपाध्याय
Elon Musk-Twitter Deal: टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने आखिरकार माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर के साथ अपना 44 बिलियन डॉलर का सौदा रद्द कर दिया है. मस्क ने इससे पहले ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर भारी मात्रा में स्पैम या बॉट अकाउंट होने का आरोप लगाते हुए अपने सौदे को रोक दिया था और इसके लिए ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल से जवाब मांगा था.
मस्क की लीगल टीम ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज (SEC) फाइलिंग में कहा कि वह ट्विटर के साथ अपने सौदे को समाप्त करने जा रहे हैं, क्योंकि ट्विटर ने समझौते के नियमों का उल्लंघन किया था और बातचीत के दौरान झूठे और भ्रामक बयान दिए थे.
एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलन मस्क द्वारा अपने 44 बिलियन डॉलर के सौदे को कैंसिल करने के बाद Twitter ने कहा कि वह टेस्ला के सीईओ पर मुकदमा करने जा रहे हैं. ट्विटर चेयरमैन ब्रेट टेलर (Twitter Chairman Bret Taylor) ने कहा कि ट्विटर बोर्ड पहले से तय कीमत और शर्तों के साथ अपना सौदा पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध और इस समझौते को पूरा करने के लिए मस्क के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
एलन मस्क ने क्यो रद्द किया सौदा
इंडस्ट्री एक्सपर्ट और इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप CMR के हेड प्रभु राम (Prabhu Ram) ने कहा कि एलन मस्क का इस सौदे से मुकरना बिल्कुल Armageddon मूवमेंट के समान है. ट्विटर (Twitter) पहले से ही यूजर्स में गिरावट, रेवेन्यू ग्रोथ में कमी और धीमी इकोनॉमी से जूझ रहा है.
ट्विटर के सामने होगी चुनौती
उन्होंने कहा कि एलन मस्क का इस सौदे को रद्द करने का सबसे प्रमुख कारण प्लेटफॉर्म पर मौजूद बॉट्स अकाउंट का अनुपात रहा है. ट्विटर को अब अपनी एक्सटर्नल ग्रोथ स्ट्रेटजी को संभालते हुए इंटरनल इम्प्लॉई डायनामिक्स पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होगी. Twitter के लिए एलन मस्क (Elon Musk) के साथ लंबी अदालती लड़ाई में उतरना एक बहुत ही जोखिम भरा कदम होगा.
राम ने कहा कि ऐसी स्थिति में या तो एलन मस्क (Elon Musk) टर्मिनेशन शुल्क का भुगतान करके चले जाएंगे, या डील वैल्यू पर फिर से बातचीत होगी. उन्होंने कहा एलन मस्क और ट्विटर के बीच अभी और बहुत कुछ होना है.
बॉट अकाउंट से पड़ता है फर्क
TechArc . के फाउंडर एनालिस्ट फैसल कावूसा (Faisal Kawoosa) के अनुसार, किसी भी व्यवसाय के अधिग्रहण का निर्णय उसकी आय क्षमता से जुड़ा होता है. ट्विटर जैसे किसी भी डिजिटल बिजनेस प्लेटफॉर्म पर बॉट अकाउंट का होना, रेवेन्यू के साथ-साथ वैल्यूएशन को भी बाधित करता है.
उन्होंने कहा कि हो सकता है ट्विटर के साथ एलन मस्क का सौदा (Elon Musk Twitter Deal) अपने तरह का पहला होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि भविष्य में इस तरह के सौदे का भी यही हाल होगा.
Real: Explained by experts: Why Elon Musk is not buying Twitter
02:37 PM IST