Russia-Ukraine War: क्या है यूक्रेन का Dirty Bomb, जिसने जंग के बीच उड़ाई रूस की नींद
Dirty Bomb: आखिर क्या होता है रूस और यूक्रेन युद्ध में चर्चा में आया डर्टी बम. रूस ने तीन देशों के रक्षा मंत्रालय को कॉल करके इस बारे में आगाह किया है.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
Dirty Bomb: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा कि उनका देश रूस के युद्ध से तबाह हुए यूक्रेन का सपोर्ट करना जारी रखेगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने मंगलवार को यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) के साथ बात की और अपने समर्थन की बात कही.रूस और यूक्रेन के बीच बीते 9 महीने से भी ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है. इस बीच रूस ने यह आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए यूक्रेन डर्टी बम (Dirty Bombs) का इस्तेमाल कर सकता है.
क्या होता है डर्टी बम
रूस ने यूक्रेन पर जिस डर्टी बम के इस्तेमाल की तैयारी करने का आरोप लगाया है, यह कथित तौर पर एक रेडियोएक्टिव मैटेरियल्स का विस्फोटकों के साथ मिश्रण होता है. Dirty Bombs में रेडियोएक्टिव पाउडर या छर्रों के साथ डायनामाइट जैसे विस्फोटकों का मिश्रण होता है. जब डायनामाइट या अन्य विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाता है, तो यह रेडियोएक्टिव मैटेरियल्स को आसपास के क्षेत्र में ले जाता है.
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने बताया कि एक डर्टी बम बिल्कुल अलग तरह से काम करता है, यह एटामिक ब्लास्ट नहीं कर सकता है. एक डर्टी बम रेडियोएक्टिव मैटेरियल्स, धूल और धुंआ को छोड़ने के लिए डायनामाइट या अन्य विस्फोटकों का इस्तेमाल करता है.
रूस ने किया तीन देशों को फोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोयगु (Sergei Shoygu) ने रविवार को ब्रिटेन, अमेरिका और फ्रांस के रक्षा मंत्रियों से बात की. उन्होंने इन देशों को यूक्रेन द्वारा Dirty Bomb के इस्तेमाल और खतरों के बारे में चेतावनी दी.
इन देशों ने किया डर्टी बम के खतरों से इंकार
यूके, अमेरिका और फ्रांस ने संयुक्त रूप से एक बयान में कहा कि हम यह स्पष्ट करते हैं कि हम सभी रूस के इस झूठे आरोपों को खारिज करते हैं कि यूक्रेन अपने ही क्षेत्र में डर्टी बम के इस्तेमाल की तैयारी कर रहा है. दुनिया इस आरोप को जंग आगे बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखेगी.
04:42 PM IST