इंग्लैंड के डेविड हॉकनी बने सबसे महंगे आर्टिस्ट, 646 करोड़ रुपये में नीलाम हुई पेंटिंग
डेविड हॉकनी से पहले जीवित कलाकार की सबसे महंगी कृति का रिकॉर्ड जैफ कून्स के नाम था. 2013 में जैफ कून्स का एक स्कल्पचर (बैलून डॉग) 58.4 मिलियन डॉलर में नीलाम हुआ था.
81 वर्षीय ब्रिटिश आर्टिस्ट डेविड हॉकनी ने पूल विद 2 फिगर नाम की इस पेंटिंग को 1972 में बनाया था.
81 वर्षीय ब्रिटिश आर्टिस्ट डेविड हॉकनी ने पूल विद 2 फिगर नाम की इस पेंटिंग को 1972 में बनाया था.
ब्रिटिश कलाकार डेविड हॉकनी ने 1972 में एक पेंटिंग बनाई थी. पिछले हफ्ते उस पेंटिंग को नीलाम किया गया. डेविड की यह पेंटिंग पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 90 मिलियन डॉलर (लगभग 646 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई. बताया जाता है कि किसी भी जीवित आर्टिस्ट की यह अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली पेंटिंग है.
न्यूयॉर्क के क्रिसटाईंस ऑक्शन हाउस द्वारा इस पेंटिंग को 15 नवंबर को नीलामी आयोजित की गई थी. इस पेंटिंग को लेकर दो बोलीदाताओं के बीच जंग सी छिड़ गई थी. महज 10 मिनट के अंदर यह बोली 90 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई. दोनों बोलीदाताओं के बीच 70 मिलियन डॉलर से बोली लगाने की बहस छिड़ गई थी. जिस एक बोलीदाता ने फोन पर बोली लगाकर हॉकनी की इस पेंटिंग को 90 मिलियन डॉलर में खरीदा है. हालांकि ऑक्शन हाउस ने बोलीदाता की पहचान को उजागर नहीं किया है. इससे पहले डेविड हॉकनी के नाम 28.4 मिलियन का रिकॉर्ड था.
डेविड हॉकनी से पहले जीवित कलाकार की सबसे महंगी कृति का रिकॉर्ड जैफ कून्स के नाम था. 2013 में जैफ कून्स का एक स्कल्पचर (बैलून डॉग) 58.4 मिलियन डॉलर में नीलाम हुआ था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
81 वर्षीय ब्रिटिश आर्टिस्ट डेविड हॉकनी ने पूल विद 2 फिगर नाम की इस पेंटिंग को 1972 में बनाया था. डेविड की इस पेंटिंग में पिंक कोट पहने एक आदमी स्विमिंग पूल में तैर रहे एक अन्य आदमी को देखते हुए दर्शाया गया है. फाइन आर्ट ग्रुप के निदेशक मॉर्गन लॉन्ग ने बताया कि क्रिसटाईंस का यह अब तक का सबसे बेहतरीन ऑक्शन रहा है.
डेविड हॉकनी
डेविड हॉकनी 20वीं शताब्दी के इंग्लैंड के सबसे चर्चित आर्टिस्ट हैं. उनका जन्म 9 जुलाई 1937 को हुआ था. उन्होंने लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट से अपनी शिक्षा पूरी की थी. हॉकनी ब्रिटिश पोप आर्ट आंदोलन के एक प्रमुख अंग रहे. पोप आर्ट एक कला आंदोलन था जो 1 9 50 के दशक के मध्य में यूके और संयुक्त राज्य अमेरिका में उभरा था. हॉकनी की पेंटिंग पर 2 दर्जन से अधिक किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं.
07:52 PM IST