'संजीवनी' मिलने पर ब्राजील से आई चिट्ठी- कहा PM मोदी ने की हनुमान की तरह मदद
लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील ने भी भारत से इस संजीवनी को बनाने के लिए रॉ मैटेरियल इंपोर्ट कराया है. भारत की तरफ से ज्यादा प्रभावित वाले देशों को हर संभव मदद दी जा रही है.
ब्राजील की तरफ से इस तारीफ का कारण हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ही है.
ब्राजील की तरफ से इस तारीफ का कारण हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ही है.
महामारी कोरोना वायरस का डंक दुनिया में फैलता जा रहा है. दुनिया के ज्यादातर देश इसके आगोश में हैं. महामारी से कौन बचाएगा, ये सबसे बड़ा सवाल है. इस बीच मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) 'संजीवनी' की तरह इस भयावह बीमारी का इलाज कर रही है. कई देशों में इस दवा से अच्छे परिणाम सामने आए हैं. यही वजह है कि अमेरिका से लेकर चीन तक यही दवा कारगार साबित हुई है. अब सबकी निगाहें भारत पर हैं. क्योंकि, हाइड्रोक्सी क्लोरो क्वीन की सबसे बड़ी खेप भारत के पास है.
हनुमान से की मदद की तुलना
लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील ने भी भारत से इस संजीवनी को बनाने के लिए रॉ मैटेरियल इंपोर्ट कराया है. भारत की तरफ से ज्यादा प्रभावित वाले देशों को हर संभव मदद दी जा रही है. ब्राजील तक मदद पहुंचने के बाद उसने भी भारत का शुक्रिया अदा किया है. ब्राजीली राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर आभार व्यक्त किया. यही नहीं, ब्राजीली राष्ट्रपति ने मदद की तुलना हनुमान द्वारा लाई गई संजीवनी बुटी से की है. ब्राजीली राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी में भारत-ब्राजील की दोस्ती की बात की.
रामायण का दिया उदाहरण
ब्राजीली राष्ट्रपति ने कहा कि संकट के इस समय में जिस तरह भारत ने ब्राजील की मदद की है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा रामायण में हनुमान जी ने राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी लाकर किया था. ब्राजील की तरफ से इस तारीफ का कारण हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन ही है. दरअसल, पीएम मोदी ने कहा है कि जिन देशों को इस दवाई की सख्त जरूरत है और जहां कोरोना वायरस के मामलों का असर काफी ज्यादा है, वहां निश्चित दवाइयों की सप्लाई की जाएगी.
TRENDING NOW
ब्राजील से अमेरिका तक पीएम मोदी की तारीफ
ब्राजीली राष्ट्रपति ने अपनी चिट्ठी में कहा कि उनके देश में दो लैब हैं जो कोरोना की वैक्सीन बना रही हैं, लेकिन उनकी सप्लाई पूरी तरह से भारत पर निर्भर है, ऐसे में भारत से लगातार मदद की उम्मीद है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया था, जहां उन्होंने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई को मंजूरी देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी महान हैं, वह शानदार काम कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बता दें कि भारत में मलेरिया के मामले अधिक होते हैं, यही कारण है कि भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां इस दवाई को सबसे ज्यादा बनाया जाता है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ICMR ने कहा कि 1,30,000 सैंपल का अब तक टेस्ट किया जा चुका है. इनमें से 5,734 सैंपल का टेस्ट पॉजिटिव रहा है. देश में 5,800 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा. पिछले 24 घंटे में सामने आए 549 नए मामले. कोरोना से अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है
07:51 PM IST