CoronaVirus की मुसीबत में भी चीन ने बेच लिया चार अरब मास्क, इन देशों ने खरीदा
CoronaVirus: चीन ने यह जानकारी ऐसे समय दी है जब चिकित्सा से जुड़े उसके उपकरणों को खरीदने वाले देश गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) से पीड़ितों की संख्या कई लाख हो चुके हैं. (रॉयटर्स)
दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) से पीड़ितों की संख्या कई लाख हो चुके हैं. (रॉयटर्स)
CoronaVirus: पूरी दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए मास्क (Mask) की कमी का सामना कर रही है. लेकिन इस महामारी की शुरुआत करने वाला देश चीन (China) ऐसे समय में भी मास्क का भारी भरकम कारोबार कर गुजरा. चीन ने रविवार को कहा कि उसने मार्च से अब तक अन्य देशों को करीब चार अरब मास्क बेचे हैं. चीन ने यह जानकारी ऐसे समय दी है जब चिकित्सा से जुड़े उसके उपकरणों को खरीदने वाले देश गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
चीन के सीमा शुल्क विभाग की एक अधिकारी जिन हेई ने कहा कि एक मार्च से अभी तक 50 से अधिक देशों को 3.86 अरब मास्क, 3.75 करोड़ सेफ्टी ड्रेस, 16 हजार वेंटिलेटर और 28.4 लाख कोविड-19 टेस्टिंग किट निर्यात किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि ये निर्यात 10.2 अरब युआन यानी 1.4 अरब डॉलर के बराबर हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, चीन से चिकित्सा से जुड़े उपकरण मंगाने वाले कई देश जैसे नीदरलैंड, फिलीपींस, क्रोएशिया, तुर्की और स्पेन आदि गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर रहे हैं. नीदरलैंड ने पिछले सप्ताह चीन से आए 13 लाख मास्क में से छह लाख मास्क खराब गुणवत्ता के कारण लौटा दिये. स्पेन ने भी हजारों कोविड-19 टेस्ट किट को खारिज कर दिया.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) से पीड़ितों की संख्या कई लाख हो चुके हैं. दुनिया के सभी देशों में इस वक्त मास्क और दूसरी जरूरी चीजों की डिमांड एकदम से कई गुणा बढ़ गया है. कई देशों में जहां सुपरमार्केट और दुकानदार स्टॉक की कमी से जूझ रहे हैं. कई बड़ी ऑनलाइन कंपनियों ने तो इसकी बिक्री की निगरानी के लिए विशेष पहल की है. अमेरिका और दूसरे कई देशों में टॉयलेट पेपर और कई जरूरी चीजों के लिए मारामारी जैसी स्थिति भी पैदा हो गई है.
09:43 PM IST