Huawei मामले में सुनवाई से पहले चीन ने अमेरिका और कनाडा पर बढ़ाया दबाव
चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने हुवावेई की मुख्य वित्त अधिकारी मेंग वांनझोऊ के साथ कनाडा सरकार के व्यवहार को ‘अमानवीय’ कहा है.
अमेरिकी अधिकारियों ने हुवावेई द्वारा ईरान पर लगे प्रतिबंधों के संदिग्ध उल्लंघन की जांच शुरू की थी.
अमेरिकी अधिकारियों ने हुवावेई द्वारा ईरान पर लगे प्रतिबंधों के संदिग्ध उल्लंघन की जांच शुरू की थी.
चीन की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावेई की शीर्ष अधिकारी को वैंकूवर में गिरफ्तार किए जाने के बाद उनकी जमानत सुनवाई से पहले चीन अमेरिका और कनाडा पर दबाव बना रहा है.
चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने हुवावेई की मुख्य वित्त अधिकारी मेंग वांनझोऊ के साथ कनाडा सरकार के व्यवहार को ‘अमानवीय’ कहा है. महिला कंपनी अधिकारी की गिरफ्तारी पर कनाडा और अमेरिका के प्रति चीन की ओर से औपचारिक रूप से विरोध जताए जाने के ठीक बाद चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी के अंग्रेजी अखबार ने यह सम्पादकीय टिप्पणी की है.
वांनझोऊ को 1 दिसंबर को कनाडा में वैंकूवर में गिरफ्तार किया गया. अमेरिका उनको वहां से कानूनी कार्रवाई के लिए अपने यहां लाना चाहता है. उसका आरोप है कि हुवावेई ने एक हांगकांग की एक खोखा कंपनी का इस्तेमाल कर ईरान पर अमेरिका के व्यापारिक प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है. कनाडा के एक सरकारी वकील ने अदालत में वांनझोऊ की जमानत याचिका की अर्जी को खारिज किए जाने पर विचार किया. न्यायाधीश का कहना है कि वह जमानत देने पर सप्ताहांत में विचार कर सकते हैं.
ये है मामला
अमेरिकी अधिकारियों ने हुवावेई द्वारा ईरान पर लगे प्रतिबंधों के संदिग्ध उल्लंघन की जांच शुरू की थी जिसके बाद मेंग वानझोउ को गिरफ्तार किया गया है. कंपनी पहले से ही अमेरिकी खुफिया एजेंसी की निगाहों में है क्योंकि वह हुवावेई को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हैं.
TRENDING NOW
वानझोउ की गिरफ्तारी से अमेरिकी और चीन के बीच फिर विवाद गहराने की आशंका बढ़ गई है. पिछले दिनों दोनों देश व्यापार मोर्चे पर जारी विवाद पर रोक लगाने के लिये राजी हुए थे. वानझोउ को हिरासत में लिए जाने से एशियाई बाजारों खासकर शंघाई और हांगकांग शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा.
05:46 PM IST