चीन को आने लगी 'हिचकी', Bollywood के 'दंगल' ने किया भारत का 'मंगल'
रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' चीन में अबतक 115 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, बजरंगी भाईजान, हिंदी मीडियम और पीके के बाद इतनी कमाई करने वाली वह छठी फिल्म है.
चीन में तेजी से बढ़ रहा है भारतीय फिल्मों का कारोबार.
चीन में तेजी से बढ़ रहा है भारतीय फिल्मों का कारोबार.
रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' चीन में अबतक 115 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, बजरंगी भाईजान, हिंदी मीडियम और पीके के बाद इतनी कमाई करने वाली वह छठी फिल्म है. चीन में अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का इंतजार बेसब्री से चल रहा है और माना जा रहा है कि ये फिल्म चीन में कमाई के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी.
चीन में भारतीय फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता से बॉलीवुड में एक नई जान आ गई है. कई बार तो फिल्में भारत से अधिक कारोबार चीन में कर रही हैं. हिचकी और सीक्रेट सुपरस्टार इसके उदाहरण हैं. अमेरिका और यूरोप जैसे ओवरसीज बाजार में जहां ज्यादातर भारतीय मूल के लोग ही बॉलीवुड फिल्में देखते हैं, वहीं चीन में चीन के लोग इन फिल्मों को पसंद कर रहे हैं.
चीन में सबसे अधिक लोकप्रिय हैं आमिर खान. वहां उन्हें 'मी शू' नाम से बुलाया जाता है. चीन की वीडियो स्ट्रीमिंग साइट्स यूकू, टेंसेंट आदि पर बॉलीवुड के लिए अगल से एक सेक्शन है. चीन के सिनेमा बाजार में भारतीय फिल्मों की ऐसी कामयाबी को देखकर भारतीय फिल्म निर्माता भी आश्चर्यचकित हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चीन के बाजार को खोजने का श्रेय आमिर खान को जाता है, जिनकी पहल पर 2011-12 में वहां थ्री-इडियट्स रिलीज हुई. आमिर कई बार फिल्म का प्रमोशन करने वहां गई. इसके बाद तो जैसे बॉलीवुड के हाथ खजाना ही हाथ लग गया. दंगल ने 19.3 करोड़ डॉलर और सीक्रेट सुपरस्टार ने 11.9 करोड़ डॉलर का कारोबार किया. इसके अलावा टॉयलेट एक प्रेमकथा ने 1.42 करोड़ डॉलर, हिंदी मीडियम ने 3.37 करोड़ डॉलर, बजरंगी भाईजान ने 4.55 करोड़ डॉलर का कारोबार किया.
03:33 PM IST