Covid-19 के मामलों में कमी के बाद बीजिंग और शंघाई में प्रतिबंधों में ढील, लेकिन जारी हैं कई पाबंदियां
बीजिंग में रेस्टोरेंट अब भी बंद हैं हालांकि लोग खाना पैक कराकर ले जा सकते हैं. शंघाई में अब भी स्पेशल पास और निश्चित समयसीमा के भीतर ही लोग बाहर निकल सकते हैं.
बीजिंग में दुकानों और ऑफिस में कामकाज आंशिक रूप से बहाल हो गया है. (फोटो: रॉयटर्स)
बीजिंग में दुकानों और ऑफिस में कामकाज आंशिक रूप से बहाल हो गया है. (फोटो: रॉयटर्स)
Beijing, Shanghai ease COVID restrictions: चीन की राजधानी बीजिंग में कोविड-19 के हालात नियंत्रण में होने की घोषणा के बाद प्रतिबंधों में ढील दी गई. इसके बाद रविवार को यहां के मॉल में लोग खरीदारी के लिए फिर से लौटने लगे. बीजिंग में दुकानों और ऑफिस में कामकाज आंशिक रूप से बहाल हो गया है. दुकानदारों और आम लोगों ने भी हालात सामान्य बनाने के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत किया है. शंघाई में प्रतिबंधों में क्रमिक तरीके से ढील दिए जाने से संकेत मिलता है कि, चीन के सबसे प्रमुख शहरों में महामारी का सबसे खराब दौर गुजर चुका है.
लोगों ने किए थे प्रदर्शन
‘जीरो कोविड’ नीति और लॉकडाउन के कारण नागरिकों में हताशा की भावना पनप रही थी. वे देख रहे थे कि दूसरे देशों में सीमाएं खोल दी गई हैं और कई प्रतिबंध भी खत्म कर दिए गए हैं. कुछ लोगों ने अपने अपार्टमेंट कैंपस और यूनिवर्सिटी परिसरों में प्रदर्शन भी किया. बीजिंग में रेस्टोरेंट अब भी बंद हैं हालांकि लोग खाना पैक कराकर ले जा सकते हैं. शंघाई में अब भी स्पेशल पास और निश्चित समयसीमा के भीतर ही लोग बाहर निकल सकते हैं. महामारी की वापसी के मद्देनजर अधिकारी सतर्कता बरत रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चीन में शनिवार को कोविड-19 के 293 नए मामले आए. इनमें से 78 लोग दूसरे देशों से आए थे. स्थानीय स्तर पर सबसे ज्यादा 122 मामले शंघाई में और 21 मामले बीजिंग में सामने आए.
बीजिंग में पार्क, जिम और सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रविवार को फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई. बीजिंग के ग्रामीण हिस्से में चीन की दीवार देखने के लिए सोमवार से पर्यटकों को जाने की अनुमति होगी. शहर के प्रवक्ता शू हेजियान ने शनिवार को कहा कि, कुछ जिलों में महामारी के कुछ मामले अब भी आ रहे हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.
05:12 PM IST