आसियान शिखर सम्मेलन बैंकॉक में हुआ शुरू, PM MODI भी पहुंचे, हो सकते हैं बड़े आर्थिक फैसले
ASEAN : इस सम्मेलन की मेजबानी इस बार थाईलैंड कर रहा है. इस दौरान इस क्षेत्रीय समूह की वार्षिक बैठक में सुरक्षा, व्यापार, निवेश और प्रदूषण से निपटने के लिए उपाय जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे.
आसियान की स्थापना 1967 में की गई थी. इसका उद्देश्य राजनीतिक-आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है.(ASEAN twitter handle)
आसियान की स्थापना 1967 में की गई थी. इसका उद्देश्य राजनीतिक-आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है.(ASEAN twitter handle)
दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (ASEAN) और इसके सहयोगियों का सालाना शिखर सम्मेलन यहां शनिवार को शुरू हुआ. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आसियान के 10 सदस्य देशों के नेता आधिकारिक तौर पर शिखर सम्मेलन की शुरुआत के लिए अपराह्न् में एक पूरा सेशन आयोजित करेंगे. आसियान के सदस्य देशों में म्यांमार, ब्रुनेई, कंबोडिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को बैंकॉक पहुंचे, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. मोदी ने ट्वीट किया, "भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमों सहित आसियान से संबंधित शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए थाईलैंड पहुंच चुका हूं. मैं इस यात्रा के दौरान विश्व के नेताओं के साथ-साथ थाईलैंड के गतिशील भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं."
Reached Thailand to take part in the ASEAN related Summits including the India-ASEAN Summit and other programmes. I look forward to interacting with world leaders as well as Thailand’s dynamic Indian community during this visit. pic.twitter.com/tSxEIwZ7el
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2019
इस सम्मेलन की मेजबानी इस बार थाईलैंड कर रहा है. इस दौरान इस क्षेत्रीय समूह की वार्षिक बैठक में सुरक्षा, व्यापार, निवेश और प्रदूषण से निपटने के लिए उपाय जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे.थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा ने पिछले महीने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को औपचारिक निमंत्रण दिया था, जो इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुरू में सहमत हुए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लेकिन ट्रंप ने बाद में वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया, जो आसियान-अमेरिका शिखर सम्मेलन के साथ-साथ पूर्व एशिया फोरम में भाग लेगा. ये दोनों आयोजन 4 नवंबर को होने वाले हैं. चीन का पिछले डेढ़ साल से अमेरिका के साथ व्यापारिक विवाद चल रहा है. वह एक महत्वाकांक्षी बहुपक्षीय व्यापार समझौते के पीछे मुख्य प्रेरक शक्ति है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगर समझौते को अंतिम रूप दिया जाता है तो इसमें 3.4 अरब लोगों की आबादी (विश्व की 47 फीसदी) 22.6 खरब डॉलर (दुनिया का 32.2 फीसदी) सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के साथ शामिल होगी. यह समझौता वर्तमान विश्व व्यापार का 29 फीसदी और वैश्विक निवेश का 32.5 फीसदी होगा. आसियान की स्थापना 1967 में की गई थी. इसका उद्देश्य राजनीतिक-आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है.
06:06 PM IST