World Television Day: भारत में कैसे शुरू हुआ था टीवी का सफर और कौन सा था पहला सीरियल? जानिए रोचक तथ्य
हर साल 21 नवंबर को वर्ल्ड टेलीविजन डे (World Television Day) मनाया जाता है. आइए इस मौके पर आपको बताते हैं कि दुनिया और भारत में इसका सफर कैसे शुरू हुआ और टीवी पर प्रसारित होने वाला पहला सीरियल कौन सा था.
शिक्षा हो, मनोरंजन हो या राजनीति हो या कोई अन्य क्षेत्र... आज के समय में किसी भी क्षेत्र से जुड़ी जानकारी आप टेलीविजन के जरिए आसानी से कहीं भी बैठे-बैठे ले लेते हैं. टीवी के जरिए ही आज हम दुनिया में हो रही तमाम चीजों के बारे में जागरूक रहते हैं. आज बेशक ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे साधन मौजूद हैं, लेकिन टीवी के प्रति लोगों का प्रेम अब भी बरकरार है. हर साल 21 नवंबर को वर्ल्ड टेलीविजन डे (World Television Day) मनाया जाता है. आइए इस मौके पर आपको बताते हैं कि दुनिया और भारत में इसका सफर कैसे शुरू हुआ और टीवी पर प्रसारित होने वाला पहला सीरियल कौन सा था.
किसने किया था टीवी का आविष्कार
कहा जाता है कि टेलीविजन का आविष्कार एक स्कॉटिश इंजीनियर जॉन लोगी बेयर्ड ने साल 1924 में किया था. इसके बाद साल 1927 में फार्न्सवर्थ ने दुनिया के पहले वर्किंग टेलीविजन का निर्माण किया. वर्किंग टीवी का आविष्कार होने के बाद इसे 01 सितंबर 1928 में प्रेस के सामने पेश किया गया. शुरुआत में टीवी ब्लैक एंड व्हाइट था, लेकिन साल 1928 में जॉन लोगी बेयर्ड ने कलर टेलीविजन का आविष्कार किया. हालांकि पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग की शुरुआत साल 1940 में हुई थी.
भारत में कैसे शुरू हुआ टीवी का सफर
भारत में टीवी का सफर आजादी के बाद शुरू हुआ. इसमें यूनेस्को की अहम भूमिका रही. यूनेस्को की मदद से 15 सितंबर 1959 को नई दिल्ली में ऑल इंडिया रेडियो के अंतर्गत टीवी की शुरुआत हुई और आकाशवाणी भवन में टीवी का पहला ऑडिटोरियम भवन बना, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने किया. शुरुआत में टीवी पर नागरिकों के कर्तव्य और अधिकार, ट्रैफिक रूल्स, स्वास्थ्य आदि विषयों पर सप्ताह में दो बार एक घंटे के कार्यक्रम चलाए जाते थे. 1972 में मुंबई और अमृतसर में टीवी की सेवाएं पहुंच गईं और 1975 तक भारत के 7 शहरों में इसकी सेवाएं शुरू हो गईं. 1980 तक टीवी देश के तमाम हिस्सों में पहुंच चुका था. वहीं भारत में पहला कलर्ड टीवी 15 अगस्त 1982 में आया.
भारत का पहला टीवी सीरियल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत के पहले टीवी सीरियल की बात करें तो इसका नाम था 'हम लोग'. इस सीरियल को फिल्म अभिनेता अशोक कुमार ने बनाया था. इस सीरियल में मनोज पाहवा, सीमा पहवा, दिव्या सेठ शाह, सुषमा सेठ, राजेश पुरी, विनोद नागपाल, लवलीन मिश्रा, जयश्री अरोड़ा जैसे कई कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं थीं. इस सीरियल का आखिरी एपिसोड 17 दिसंबर 1985 को टेलीकास्ट हुआ था. इस सीरियल ने उस समय खूब वाहवाही बटोरी थी. इसके बाद धीरे-धीरे टीवी पर कई अन्य सीरियल्स का के प्रसारण का भी सिलसिला शुरू हो गया.
वर्ल्ड टेलीविजन डे का इतिहास
नवंबर, 1996 में संयुक्त राष्ट्र ने पहला वर्ल्ड टेलीविजन फोरम आयोजित किया था. इसमें कई प्रमुख मीडिया हस्तियां भी शामिल हुई थीं. इस बीच टेलीविजन के देश-दुनिया में बढ़ते हुए महत्व पर चर्चा की गई औरइसी के साथ यूनाइटेड नेशंस ने हर साल 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन दिवस मनाने की घोषणा की थी.
08:36 AM IST