World Brain Tumor Day 2023: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे, जानिए इसका महत्व और इतिहास
World Brain Tumor Day History and Significance: ब्रेन ट्यूमर में ब्रेन में कोशिकाओं और ऊतकों की गांठ बन जाती है और इसका फैलाव बहुत तेजी से होता है. इस बीमारी को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए 8 जून को ब्रेन ट्यूमर दिवस का आयोजन किया जाता है.
Image- Freepik
Image- Freepik
ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) एक सीरियस मेडिकल कंडीशन है, जिसमें ब्रेन में कोशिकाओं और ऊतकों की गांठ बन जाती है. अगर एक बार किसी के मस्तिष्क में ट्यूमर हो जाए तो ये बहुत तेजी से फैलता है. अगर समय रहते इसका सही इलाज न किया जाए तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है. इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day) मनाया जाता है. आज इस मौके पर आपको बताते हैं ब्रेन ट्यूमर दिवस का महत्व, इतिहास और अन्य जरूरी जानकारी.
साल 2000 में हुई थी इस दिन की शुरुआत
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस को पहली बार साल 2000 में मनाया गया था. उस समय जर्मनी में इसे जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन ने आयोजित किया था. इसके बाद इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) की मान्यता मिल गई और तब से हर साल ये दिन 8 जून को मनाया जाने लगा. इस दिन तमाम कार्यक्रमों के जरिए लोगों को इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरुक किया जाता है.
क्या है इस दिन का महत्व
ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी बीमारी है जो बहुत तेजी से फैलती है. इसमें मस्तिष्क के खास हिस्से में कोशिकाओं का गुच्छा सा बन जाता है, जो कि खतरनाक स्थिति पैदा कर देता है. समय रहते इसकी पहचान न की जाए और सही इलाज न मिले तो स्थिति जानलेवा हो जाती है. लोगों को इसके खतरों के प्रति आगाह करने और समय रहते इलाज करवाने को लेकर जागरुक करने के लिए हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है.
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस की थीम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर साल इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं. इसके अलावा विश्व ब्रेन ट्यूमर डे की एक थीम निर्धारित की जाती है. साल 2023 की थीम है- Protect yourself – keep away from stress इसका मतलब है खुद को सुरक्षित करें और तनाव से दूर रहें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:32 AM IST