World Bicycle Day 2023: यूं ही नहीं मनाया जाता है विश्व साइकिल दिवस, बेहद खास है वजह, जानिए महत्व
व्हीकल के ज्यादा इस्तेमाल ने पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया और लोगों की सेहत को भी. लोगों को साइकिल की उपयोगिता समझाने और इसे इस्तेमाल में लाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हर साल 3 जून को विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day 2023) मनाया जाता है.
World Bicycle Day 2023 Significance- पहले के समय में ज्यादातर लोग या तो पैदल चलते थे या साइकिल का इस्तेमाल किया करते थे. इसके कारण उनकी फिजिकल एक्टिविटी होती रहती थी और वे शारीरिक रूप से फिट रहते थे. लेकिन जैसे-जैसे शहरीकरण बढ़ा, साइकिल का चलन भी काफी कम हो गया. आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास बाइक, स्कूटर या कार होती है. थोड़ी सी दूरी तय करने के लिए भी लोग इन व्हीकल्स का इस्तेमाल करते हैं. व्हीकल के ज्यादा इस्तेमाल ने पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया और लोगों की सेहत को भी. लोगों को साइकिल की उपयोगिता समझाने और इसे इस्तेमाल में लाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से हर साल 3 जून को विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day 2023) मनाया जाता है. यहां जानिए इस दिन से जुड़ी खास बातें.
कब हुई विश्व साइकिल दिवस को मनाने की शुरुआत
विश्व साइकिल दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2018 में की गई थी. अप्रैल 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व साइकिल दिवस मनाने का फैसला लिया और इसके लिए 3 जून का दिन तय किया गया. इसके बाद पहली बार 3 जून को 2018 को ये दिन सेलिब्रेट किया गया.
विश्व साइकिल दिवस को मनाने का मकसद
साइकिल वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने का एक बेहतर तरीका है. इससे वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है क्योंकि इसे चलाने के लिए पेट्रोल या सीएनजी जैसे किसी ईंधन की जरूरत नहीं पड़ती है. साथ ही इसे चलाने से शरीर की अच्छी खासी एक्सरसाइज हो जाती है. इससे हमारे शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और पूरे शरीर का व्यायाम हो जाता है. लोगों को साइकिल की उपयोगिता बताने और रोजाना के काम में साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई.
दुनिया के तमाम देशों में मनाया जाता है साइकिल दिवस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साइकिल दिवस को 3 जून को मनाने की घोषणा की तो तमाम देशों ने इसका समर्थन किया. इसको लेकर एक कैंपेन चलाया गया था, जिसका 56 से ज्यादा देशों ने समर्थन किया था. आज दुनिया के तमाम देश इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन तमाम जगहों पर साइकिल के फायदों को लेकर सेमिनार किए जाते हैं. कई जगहों पर साइकिल रेस का आयोजन किया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:00 AM IST