Weather Update: कड़ाके की ठंड से कुछ दिन और कांपेगी दिल्ली, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
सर्दी के चलते घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. सड़क पर जगह-जगह अलाव जल रहे हैं. कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं और ट्रेने लेट चल रही हैं. कुल मिलाकर ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
कड़ाके की ठंड से कुछ दिन और कांपेगी दिल्ली, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
कड़ाके की ठंड से कुछ दिन और कांपेगी दिल्ली, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
नए साल के बाद से सर्दी का प्रकोप जारी है. शीतलहर ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों को अपनी चपेट में ले रखा है. सर्दी के चलते घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. सड़क पर जगह-जगह अलाव जल रहे हैं. कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं और ट्रेने लेट चल रही हैं. कुल मिलाकर ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लेकिन कड़ाके की ठंड का ये सिलसिला अब भी थमा नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
8 जनवरी से मिल सकती है कुछ राहत
हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में सर्दी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. 8 जनवरी से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जो ठंड से कुछ हद तक राहत दिलाएगी. 8 जनवरी से अगले कुछ दिनों तक तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रह सकता है. लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अभी कोहरे का सिलसिला कुछ दिन और कायम रहेगा.
Dense fog engulfs Delhi this morning, leading to reduced visibility.
— ANI (@ANI) January 7, 2023
Visuals from Mangolpuri and Paschim Vihar. pic.twitter.com/ifO8FdYipo
दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि मैदानी इलाकों में शीतलहर की घोषणा तब की जाती है, जब न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाए या सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो जाए. वहीं भीषण शीतलहर की घोषणा तब की जाती है, जब न्यूनतम तापमान घटकर दो डिग्री सेल्सियस हो जाए या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहे. राजधानी दिल्ली में लगातार 4 दिनों से पारा 3 डिग्री तक लुढ़क रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है.
तमाम जगहों पर क्या रहा मौसम का हाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में लोधी रोड, आयानगर और रिज मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस, 1.8 डिग्री सेल्सियस और 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान में सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस, चुरू में एक डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हरियाणा में सबसे ठंडा नारनौल रहा. यहां का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब में सबसे कम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस बलाचौर का रहा. वहीं चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:19 AM IST