IMD Weather Alert: मौसम विभाग कब जारी करता है रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट, इनका मतलब क्या होता है?
मौसम की स्थिति को देखकर मौसम विभाग तमाम स्थानों पर रह रहे लोगों को अलर्ट करने के लिए रेड, ऑरेंज, येलो और ग्रीन अलर्ट जारी करता है. क्या आपको पता है कि इनका मतलब क्या होता है?
मौसम विभाग कब जारी करता है रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट, इनका मतलब क्या होता है
मौसम विभाग कब जारी करता है रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट, इनका मतलब क्या होता है
नया साल आने के बाद से सर्दी का कहर भी जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गलनभरी ठंड और कोहरा पड़ रहा है. जिसके कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो राजधानी दिल्ली, यूपी समेत तमाम इलाकों में 7 जनवरी तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी. मौसम की स्थिति को देखकर मौसम विभाग तमाम स्थानों पर रह रहे लोगों को अलर्ट करने के लिए रेड, ऑरेंज, येलो और ग्रीन अलर्ट जारी करता है. क्या आपको पता है कि इनका मतलब क्या होता है? आइए बताते हैं-
येलो अलर्ट (Yellow Alert)
खराब मौसम की आगामी स्थिति को बताने के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया जाता है. ये एक तरह से खतरे की घंटी होती है. ये जस्ट वॉच का सिग्नल है यानी मौजूदा स्थिति में बेशक खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति आपके सामने आ सकती है, इसके लिए तैयार रहें.
ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert)
ऑरेंज अलर्ट येलो अलर्ट से एक कदम आगे की स्थिति है. इसका मतलब है कि खतरे ने दस्तक दे दी है. अब आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए. इसके बाद कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति आपके सामने आ सकती है. ऐसे में आप खुद को उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर लें. ऑरेंज अलर्ट जारी होने पर संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने को कहा जाता है और लोगों को इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतने के लिए कहा जाता है.
रेड अलर्ट (Red Alert)
TRENDING NOW
जब मौसम के बहुत ज्यादा खराब रहने और इसके कारण नुकसान होने की आशंका होती है, तब मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ये मौसम की खतरनाक स्थिति का संकेत होता है. रेड अलर्ट लोगों को सचेत करने के लिए जारी किया जाता है कि अब आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तमाम नियमों का पालन करना चाहिए. सर्दियों में रेड अलर्ट का मतलब ठंडक की खतरनाक स्थिति से होता है, वहीं बारिश के मौसम में रेड अलर्ट का मतलब बाढ़, तूफान या नुकसानदेह बारिश से होता है. रेड अलर्ट के बाद लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए. ऐसे में उस मौसम के प्रकोप से बचने के लिए इंतजाम कर लेने चाहिए.
ग्रीन अलर्ट (Green Alert)
ग्रीन अलर्ट का मतलब तो आप सभी अच्छी तरह से समझते होंगे. इसका सीधा सा मतलब है कि मौसम एकदम क्लीयर है और घबराने की कोई बात नहीं है. आप खुद को सुरक्षित समझें, मौसम को लेकर बेफिक्र रहें और अपने रेग्युलर काम करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:40 AM IST