क्या आपके पास है 786 का ये नोट? सेविंग्स से निकाल लें बाहर, बना सकता है आपको लखपति- देगा तगड़ी कमाई का मौका
786 Lucky Note: आपकी कलेक्शन में मौजूद ये एंटीक नोट्स और क्वाइंस आपको तगड़ा पैसा कमाकर देते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं 786 रुपए के नोट की. जानिए कैसे कर सकते हैं सेल
786 Lucky Note: अगर आपको एंटीक नोट्स और क्वाइन कलेक्ट करने का शौक है, तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद साबित हो सकती है. शायद कुछ ही लोग जानते होंगे, कि ये नोट्स आपको तगड़ी कमाई का मौका दे सकते हैं. जी हां, आपकी कलेक्शन में मौजूद ये एंटीक नोट्स और क्वाइंस आपको तगड़ा पैसा कमाकर देते हैं. (Lucky number 786) यहां हम बात कर रहे हैं 786 रुपए के नोट की. (Indian Currency) अगर आपके पास 786 नंबर के 1,5,10,20,50 या फिर 2000 रुपए के नोट हैं, तो आप इन्हें ऑनलाइन सेल कर सकते हैं, जहां सही दाम लगाने पर आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा.
कहां कर सकते हैं सेल
786 के नोट को आप Ebay की ऑफिशियल साइट पर बेच सकते हैं. (How to earn money) Ebay वेबसाइट पुराने नोट और सिक्कों को बेचने के लिए ही है. दरअसल 786 नंबर काफी लकी माना जाता है. इसलिए कई लोग ऐसे नोटों को अपने लक के तौर पर संभाल कर रखते हैं. (earn money online) 786 का कोई भी नोट सेल पर बिकेगा, जैसे की 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपये का नोट. इसे आप बताई गई वेबसाइट Ebay पर जाकर पोस्ट कर दें और उसके दाम अपने अनुसार लिस्ट कर दें.
बता दें Ebay वेबसाइट पर गिने चुने नोटों की बोली लगाई जाती है. इसमें कोई भी आम आदमी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकता है. (Earn Money online) जब आप सेल पर लगाएंगे, तो उस 786 नोट की बोली लगा सकते हैं आप. (Antique Notes and coins) इसके लिए आपको आराम से 3 लाख रुपए तक का फायदा हो जाएगा.
ऐसे सेल करें 786 का नोट
TRENDING NOW
1. इसके लिए आप सबसे पहले www.ebay.com पर लॉग ऑन करें.
2. होमपेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और खुद को एक विक्रेता के रूप में रजिस्टर्ड करें.
3. अपने नोट की एक पिक्चर लें और इसे साइट पर अपलोड कर दें. Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं.
4. नोट खरीदने में जो लोग इंट्रसटेड होंगे, वो आपका ऐड देखेंगे, फिर आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे. आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और नोट बेच सकते हैं.
04:20 PM IST