Uttarakhand Board 10th-12th Results: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक
Uttarakhand Board 10th-12th Results Declared Today: बता दें कि सुबह 11 बजे परिषद के रामनगर स्थित कार्यालय में घोषित किया गया है. इस साल बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 2.59 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था.
UK Board की 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित
UK Board की 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित
Uttarakhand Board 10th-12th Results Declared Today: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के नतीजे सामने आ चुके हैं. राज्य बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कक्षा के लिए बोर्ड रिजल्ट को जारी कर दिया है. बता दें कि सुबह 11 बजे परिषद के रामनगर स्थित कार्यालय में घोषित किया गया है. इस साल बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 2.59 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. बता दें कि इस साल 10वीं में 85.17 फीसदी और 12वीं कक्षा के लिए 80.98 फीसदी छात्र और छात्राएं सफल रहे हैं. 12वीं के रिजस्ट्स की बात करें तो 1,27,324 छात्रों की कुल पंजीकृत संख्या है. इसके अलावा 10वीं के लिए 1,32,115 कुल छात्र पंजीकृत थे.
रिजल्ट्स से पहले उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया हाई स्कूल, इंटर मीडिएट की उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 केंद्रों पर किया गया था. बोर्ड की ओर से मूल्याकंन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू की गई थी और मूल्यांकन कार्य को 29 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया था. प्रदेशभर में करीब 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को 4500 शिक्षकों ने जांचा. इसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया पूरी की गई.
इस डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं चेक
10वीं और 12वी की परीक्षा के नतीजों को देखने के लिए आप ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. मार्कशीट चेक करने के लिए उम्मीदवार का नाम देना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार का रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल का नाम, प्रत्येक विषय के लिए अंक, कुल मार्क्स, अंतिम परिणाम और अंतिम टिप्पणी की जानकारी ले सकते हैं.
इन छात्रों ने किया टॉप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है. वह बीएचएसवीएम इंटर कॉलेज के छात्र हैं. इसके अलावा उत्तराखंड की 12वीं की परीक्षा में तनु चौहान ने 97.60 अंक के साथ टॉप किया है. इसके अलावा आयुष सिंह रावत, एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश, देहरादून को 98.80 अंक मिले. इसके अलावा रोहित पांडे, एसवीएमआईसी रुद्रपुर, यूएसनगर को 98.80 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसके अलावा शौर्य, तुलाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर, यूएस नगर ने 98.60 प्रतिशत अंक पाकर चौथा नंबर लिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:58 PM IST