UPSC : बार-बार एग्जाम फॉर्म में नहीं भरना चाहते हैं पर्सनल डिटेल्स, तो इस तरह करें One Time Registration
UPSC की वेबसाइट पर One Time Registration का ऑप्शन आ चुका है. इस पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको बार-बार एग्जाम फॉर्म में अपनी डिटेल्स नहीं भरनी पड़ेगी. यहां जानिए UPSC OTR पर रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका.
यूपीएसी एग्जाम में ओटीआर ऑप्शन से उम्मीदवारों को मिलेगी बड़ी राहत, जााानिए इसका प्रॉसेस (Zee Biz)
यूपीएसी एग्जाम में ओटीआर ऑप्शन से उम्मीदवारों को मिलेगी बड़ी राहत, जााानिए इसका प्रॉसेस (Zee Biz)
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर One Time Registration लॉन्च किया गया है. ओटीआर की मदद से इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को काफी फायदा मिलेगा. UPSC की ओर से आयोजित की जाने वाली किसी भी परीक्षा के लिए उन्हें अपनी बेसिक पर्सनल डिटेल्स को बार-बार भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में जो अभ्यर्थी भविष्य में होने वाले किसी भी एग्जाम फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स को बार-बार भरने से बचना चाहते हैं, उन्हें OTR पर जाकर बेसिक डिटेल्स को भरना होगा.
ओटीआर पर अपनी बेसिक डिटेल्स भरने के बाद जब आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, तो आपकी द्वारा दी गई जानकारी सूचना आयोग के सर्वर में जाकर सेव हो जाएगी. इसके बाद उम्मीदवार की जानकारी उसके ऑनलाइन परीक्षा के फॉर्म में खुद ही भर जाएगी. इससे परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को काफी राहत मिलेगी, साथ ही इससे फॉर्म में गलत जानकारी भरने की संभावना भी खत्म हो जाएगी.
UPSC OTR पर ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- OTR पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर आपको ONE TIME REGISTRATION (OTR) FOR EXAMINATIONS OF UPSC का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर जाएं और नाम, लिंग, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, ओटीपी, पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड जैसी बेसिक डिटेल्स भरें और अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद सिस्टम आईडी और पासवर्ड जनरेटेड करेगा. इसका इस्तेमाल करके दोबारा लॉग इन करें.
- इसके बाद फॉर्म में दी गई डिटेल्स को वेरीफाई करें और आखिर में उम्मीदवार ओटीआर फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी सहेज कर रखें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
11:21 AM IST