UP Board Compartment Exam 2023: इस दिन होगी 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, जानें क्या है जारी गाइडलाइन
UP Board ने हाईस्कूल और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी किए गए हैं.
UP Board Compartment Exam 2023: इस दिन होगी 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, जानें क्या है जारी गाइडलाइन
UP Board Compartment Exam 2023: इस दिन होगी 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, जानें क्या है जारी गाइडलाइन
UP Board improvement-compartment exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board ) ने हाईस्कूल और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की घोषणा कर दी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा 15 जुलाई को होगी. इसके साथ ही बोर्ड की तरफ से कुछ गाइडलाइन भी जारी किए गए हैं.
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ज डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 17 मई से 7 जून तक आवेदन लिए गए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं. इससे कम अंक आने पर परीक्षार्थियों को फेल घोषित कर दिया जाएगा.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
UP Board Compartment Exam 2023 परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी. पहली शिफ्ट में 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट में 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी. जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि परीक्षा सेंटर पर स्टूडेंट्स को 45 मिनट पहले पहूंचना है.
इस दिन हुई थी यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा
इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक हुई थी और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी. इस परीक्षा के लिए 59 लाख छात्रों ने आवेदन किया था.
ये है परीक्षा को लेकर जरूरी गाइडलाइंस
जारी गाइडलाइन में कहा गया कि परीक्षा हॉल में आप किसी भी तरह के गैजेट्स या मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकते हैं. एग्जाम हॉल में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. इसके साथ ही परीक्षा सेंटर पर आपको 45 मिनट पहले पहूंचना है.
01:05 PM IST