ये हैं दुनिया के वो देश जहां नहीं रहता एक भी भारतीय, क्या आपको है इसकी जानकारी?
दुनियाभर में ऐसे तमाम देश हैं जहां भारतीय बसते हैं. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां एक भी भारतीय नहीं रहता. यहां जानिए ऐसे ही कुछ देशों के के बारे में-
भारत के तमाम लोग विदेश पढ़ने के लिए या नौकरी के लिए जाते हैं और वहीं बसकर रह जाते हैं. एशियाई देशों से लेकर यूरोप और अफ्रीका तक दुनिया के तमाम हिस्सों में आपको भारतीय लोग रहते हुए मिल जाएंगे. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां आपको एक भी भारतीय रहता हुआ नहीं मिलेगा. तमाम लोगों को इसकी जानकारी नहीं होगी. आइए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में किन देशों का नाम शामिल है.
बुल्गारिया (Bulgaria)
बुल्गारिया दक्षिण पूर्व यूरोप में स्थित देश है. 2019 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 69,51,482 है. इस देश में रहने वाले लोग ईसाई धर्म को मानने वाले हैं. यहां आपको कोई भी भारतीय रहते हुए नहीं मिलेगा.
वेटिकन सिटी (Vatican City)
यूरोप का वेटिकन सिटी भी ऐसा ही एक देश है, जहां भारतीय नहीं रहते हैं. इस देश को दुनिया का सबसे छोटा देश माना जाता है. यहां की आबादी 800 से भी कम है. शिवलिंग के आकार में बसा ये देश 0.44 वर्ग किमी के क्षेत्रफल में फैला हुआ है. यहां रहने वाले लोग कैथोलिक हैं.
सैन मैरिनो (San Marino)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैन मैरिनो उत्तर-मध्य इटली से घिरा एक पर्वतीय गणराज्य है. ये दुनिया का पांचवां सबसे छोटा देश है जो एपिनेन पर्वत के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित है. यहां की भाषा इतालवी है. साल 2022 के अनुसार यहां पर रहने वाले लोगों की जनसंख्या 33,660 है, लेकिन इतने लोगों में एक भी भारतीय नहीं है.
तुवालु (Tuvalu)
ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में प्रशांत महासागर में स्थित इस देश को पहले एलिस आइसलैंड के नाम से जाना जाता था. तुवालु में करीब 10,000 लोगों की जनसंख्या है. इस देश को 1978 में आज़ादी मिली थी. यहां के बीच दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. स्कूबा डाइविंग और स्नॉकिलिंग के लिए ये देश मशहूर है. लेकिन यहां भारतीय नहीं रहते.
02:40 PM IST