दिसंबर 2023 में सिर्फ एक लॉन्ग वीकेंड, अपनी छुट्टियों को भुनाना है तो बना लीजिए इन जगहों पर घूमने का प्लान
अगर आपके पास बहुत ज्यादा छुट्टियां नहीं बची हैं, तो आप दिसंबर में पड़ने वाले आखिरी लॉन्ग वीकेंड में घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. यहां जानिए साल 2023 का आखिरी लॉन्ग वीकेंड कब पड़ेगा.
नवंबर का महीना चल रहा है और इसके बाद साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरू हो जाएगा. जॉब करने वाले लोग अधिकतर दिसंबर के महीने में अपनी बची हुई छुट्टियों का इस्तेमाल करते हैं और अपने परिवार-दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं. लेकिन अगर आपके पास बहुत ज्यादा छुट्टियां नहीं बची हैं, तो आप दिसंबर में पड़ने वाले आखिरी लॉन्ग वीकेंड में घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.
दिसंबर में कब है आखिरी लॉन्ग वीकेंड
साल के आखिरी महीने दिसंबर में आपके पास सिर्फ और सिर्फ एक ही लॉन्ग वीकेंड है. 23 और 24 दिसंबर को वीकेंड पड़ रहा है और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है. ऐसे में आपको शनिवार, रविवार और सोमवार की छुट्टी मिलेगी. आप इसमें आसानी से कोई भी प्लान बना सकते हैं. अगर आपके पास पहले से छुट्टियां भी बची हैं तो लॉन्ग वीकेंड में इन छुट्टियों को एड करके एक अच्छा प्लान बना सकते हैं.
इन जगहों को कर सकते हैं एक्सप्लोर
ऋषिकेश
TRENDING NOW
दिसंबर के महीने में ठंड बहुत बढ़ जाती है, ऐसे में कहां घूमा जाए, ये भी एक बड़ा सवाल है. आप दिसंबर के महीने में ऋषिकेश घूमने के लिए जा सकते हैं. ऋषिकेश में मंदिर के अलावा गंगा घाट है, साथ ही काफी सारी एक्टिविटीज करने का मौका है. ऋषिकेश की ट्रिप आपको बहुत महंगी भी नहीं पड़ेगी.
केरल
आप दिसंबर के महीने में केरल घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. केरल घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से फरवरी के बीच का माना जाता है. यहां आप परिवार के साथ प्रकृति की खूबसूरती को निहार सकते हैं और अपनी छुट्टियों को बेहतर बना सकते हैं.
जैसलमेर
राजस्थान के जैसलमेर को भी काफी खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है. दिसंबर के महीने में आप जैसलमेर भी जा सकते हैं. इस शहर को सोने के शहर के तौर पर भी जाना जाता है. यहां जैसलमेर का किला, कोठारी की पटवाओं की हवेली, व्यास छत्री जैसी जगहों का आनंद ले सकते हैं.
गोवा
दिसंबर से जनवरी के महीने गोवा को भी घूमने के लिहाज से काफी अच्छी जगह माना जाता है. हालांकि क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर के बीच वहां काफी भीड़भाड़ होती है. लेकिन नजारा बेहद शानदार होता है. हालांकि ये ट्रिप आपको थोड़ी महंगी पड़ सकती है क्योंकि इस बीच वहां होटल वगैरह महंगे होते हैं.
04:26 PM IST