IRCTC Tour Package: इस फेस्टिव सीजन में कम पैसों में घूमें राजस्थान, यहां देखें पूरी डीटेल्स
IRCTC के इस पैकेज की शुरूआत कोच्चि से होगी और यहीं खत्म भी होगी. स्पेशल टूर पैकेज में 7 रात और 8 दिन में अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर, बिकानेर और जयपुर को विजिट किया जाएगा.
अगर आप भारतीय कला और संस्कृति को करीब से देखना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए स्पेशल एयर टूर पैकेज लाया है. पैकेज में राजस्थान के ऐतिहासिक शहरों को करीब से देखने और जानने का मौका मिलेगा. इसमें अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर, बिकानेर और जयपुर शामिल हैं. टूर में आपको राजमहलों समेत अन्य खूबसूरत जगहों को करीब से देखने को मिलेगा.
टूर में इन शहरों में घूमने का मौका
IRCTC के इस पैकेज की शुरूआत कोच्चि से होगी और यहीं खत्म भी होगी. स्पेशल टूर पैकेज में 7 रात और 8 दिन में अजमेर, जोधपुर, जैसलमेर, बिकानेर और जयपुर को विजिट किया जाएगा. टूर की शुरूआत 19 अक्टूबर 2022 से होगी. अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पैकेज में प्रति व्यक्ति 43800 रुपए खर्च करना होगा, जोकि टूर पैकेज की शुरूआती कीमत है.
Fall in love with the majestic forts, palaces, timeless architectural style & beauty of Rajasthan with IRCTC's Air tour package starting from ₹43,800/- onwards. For details, visit https://t.co/b92ibqYXq8 @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 4, 2022
टूर पैकेज में मिलेगा इकोनॉमी क्लास टिकट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
स्पेशल एयर टूर पैकेज में आपको इंडिगो एयरलाइंस की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी. साथ ही होटल स्टे भी मिलेगा. सफर की शुरूआत कोच्चि से शुरू होगी और राजस्थान के पुष्कर, जोधपुर, जैसलमेर, बिकानेर में 1-1 रात का स्टे होगा. जबकि जयपुर में 2 रात का स्टे होगा. इसके अलावा जैसलमेर डेजर्ट कैप में भी 1 रात स्टे करना है. टूर में 7 ब्रेकफास्ट और 7 डिनर शामिल होगा. अन्य क्या है टूर में शामिल इसके लिए आप IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
टूर कैंसिल करने पर कितना मिलेगा रिफंड
अब अगर IRCTC का यह स्पेशल ऑफर पहले पसंद आया लेकिन बाद में किसी कारणवश टूर कैंसिल करना हो, तो रिफंड कितना होगा? यह निर्भर करता है कि आपने टिकट कैंसिल कब किया. कैंसिलेशन टूर शुरू होने से 21 दिन पहले होता है, तो करीब 30 फीसदी रकम कटेगा. 21 से 15 दिन के अंदर टूर कैंसिल किया तो रिफंड की रकम 55 फीसदी कम मिलेगी. इसी तरह 14 से 8 दिन पहले कैंसिलेशन पर 80 फीसदी रकम कम मिलेगी, लेकिन टूर शुरू होने से केवल 8 दिन पहले कैंसिल किया तो रिफंड की रकम जीरो हो जाएगी.
01:45 PM IST