IRCTC Tour Package: सिर्फ 6,000 रुपये में घूमें जयपुर, 2 दिन की होगी ट्रिप, जानें डीटेल
IRCTC Tour Package: अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बजट फ्रेंडली टूर पैकेज लेकर आया है. तो चलिए जानते हैं पैकेज डीटेल.
IRCTC Tour Package: सिर्फ 6,000 रुपये में घूमें जयपुर, 2 दिन की होगी ट्रिप, जानें डीटेल
IRCTC Tour Package: सिर्फ 6,000 रुपये में घूमें जयपुर, 2 दिन की होगी ट्रिप, जानें डीटेल
IRCTC Tour Package: अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बजट फ्रेंडली टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप कम पैसे में अपने परिवार और दोस्तों के साथ राजस्थान घूमने का प्लान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पैकेज डीटेल्स..
कहां घूमने का मिलेगा मौका
इस टूर पैकेज के जरिए आपको JAIPUR और RANTHAMBORE घूमने का मौका मिलेगा. रणथंभौर उत्तरी भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है. यह पार्क दक्षिण पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है, जो जयपुर से लगभग 130 किमी दूर है. जयपुर शहर के तीनों ओर अरावली पर्वतमाला है. यह जगह काफी ऐतिहासिक है. यहां घूमने के लिए काफी जगह है. यहां के ज्यादातर घर गुलाबी रंग से रंगे नजर आएंगे. आपको यहां कई महल देखने को मिलेगा.
कितने दिनों का होगा टूर पैकेज
यह टूर पैकेज 2 रात और तीन दिनों का होगा.
कैसे करें टिकट बुक?
अधिक जानकारी के लिए यात्री IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं.
जानें कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज में आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 18360 रुपये देने का किराया देना होगा.
वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी पर आपको 9540 रुपये का किराया देना होगा.
अगर आप तीन लोग एक साथ सफर करते हैं तो आपको 6680 रुपये किराया लगेगा. अगर आपको साथ कोई बच्चा है तो उसका किराया 1860 लगेगा.
तो चलिए जानते हैं कितना लगेगा किराया
Class |
TRENDING NOWFD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशाराSingle Occupancy |
Double Occupancy |
Triple Occupancy |
Child With Bed (5-11 years) |
Child Without Bed (5-11 years) |
Standard |
18360 |
9400 |
6680 |
1860 |
1245 |
Deluxe |
19845 |
10050 |
7250 |
2045 |
1615 |
Luxury |
22195 |
12025 |
8925 |
3095 |
1615 |
इस टूर पैकेज में क्या-क्या मिलेगा
इस टूर पैकेज में आपको JAIPUR और RANTHAMBORE घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC की तरफ से फ्री में होगी. इस पैकेज में यात्रियों को थ्री स्टार होटल में ठहराया जाएगा.
दिन 1: जयपुर
जयपुर पहुंचने पर आपको रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड/हवाई अड्डे से होटल तक ले जाएगा. होटल में चेक इन करने के बाद आपको हवा महल, जंतर मंतर और सिटी पैलेस के दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी. रात में डिनर के बाद जयपुर के होटल में ठहरेंगे.
दिन 2: जयपुर - रणथंभौर
सुबह नाश्ते के बाद आपको जल महल, नाहरगढ़ किला और आमेर किले के दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी. रणथंभौर में आपको रात को ठहरने की व्यवस्था की जाएगी.
दिन 3: रणथंभौर
सुबह की सफारी के बाद आपको नाश्ते के लिए होटल लाया जाएगा. नाश्ते के बाद रणथंभौर किले का भ्रमण और जयपुर ले जाया जाएगा. जयपुर रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड/हवाई अड्डे पर आपको ड्रॉप कर दिया जाएगा.
इस लिंक से टूर पैकेज करें बुक-https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NJH089
इस लिंक से चेक करें पैकेज-https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NJH089
03:25 PM IST