IRCTC का जबरदस्त पैकेज; एक साथ North East के 5 राज्यों की सैर, जानिए 1 यात्री पर कितना होगा खर्च
IRCTC tour Package: अगर आप नवंबर में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप नॉर्थ ईस्ट राज्यों में घूमने का प्लान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
IRCTC का जबरदस्त पैकेज; एक साथ North East के 5 राज्यों की सैर, जानिए 1 यात्री पर कितना होगा खर्च
IRCTC का जबरदस्त पैकेज; एक साथ North East के 5 राज्यों की सैर, जानिए 1 यात्री पर कितना होगा खर्च
IRCTC tour Package: अगर आप नवंबर में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप नॉर्थ ईस्ट राज्यों में घूमने का प्लान कर सकते हैं. नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरती यहां आए लोगों का दिल जीत लेती है. तो आप अगर अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप रेलवे के Northeast discovery पैकेज को बुक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं डीटेल.
रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी
रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि नवंबर के लिए लिए एक टूर पैकेज की शुरुआत की गई है. इसके पैकेज में आपको 5 राज्यों में घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के लिए आपको 76,640 रुपये खर्च करने होंगे.
Witness the blend of scenic nature, historic sites and rich biodiversity on the North East Discovery (CDBG10) tour starting on 16.11.2023 from Delhi.
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) October 18, 2023
Book now on https://t.co/Uii4R0gLuC#DekhoApnaDesh #Travel #BharatGaurav pic.twitter.com/0IgBdZCUX6
इन राज्यों में घूमने का मिलेगा मौका
असम
अरुणाचल प्रदेश
नागालैंड
त्रिपुरा
मेघालय
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
अगरतला, चेरापूंजी, दीमापुर, गुवाहाटी, ईटानगर, जोरहाट, काजीरंगा, कोहिमा, शिलांग, शिवसागर, उदयपुर, उनाकोटी.
कितने दिनों का होगी टूर पैकेज
यह टूर पैकेज 14 रात और 15 दिन का होगा.
किस दिन से होगी इस पैकेज की शुरुआत
इस टूर पैकेज की शुरुआत 16 नवंबर से होगी.
किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें.
8598931047
8287930032
8287930484
8882826357
इस वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं पैकेज
www.irctctourism.com/bharatgurav
TRENDING NOWCategory |
Single Share |
Double Share |
Triple Share |
Child (5-11 year) |
1 AC Coupe |
- |
Rs. 1,37,115/- |
- |
- |
1 AC Cabin |
Rs.1,42,310/- |
Rs.1,23, 260/- |
Rs.1,20,535/- |
Rs.1,11,315/- |
2 AC Class |
Rs.1,35,045/- |
Rs.1,15,990/- |
Rs.1,13,270/- |
Rs.1,04,045/- |
3 AC(84 seats) |
Rs.87,755/- |
Rs.76,640/- |
Rs.75,050/- |
Rs.69,750/- |
11:22 AM IST