IRCTC लेकर आया है किफायती दामों में ओडिशा घूमने का मौका, यहां फटाफट चेक करें डीटेल्स
आईआरसीटीसी ट्रैवल लवर्स के लिए ओडिशा का शानदार पैकेज लेकर आया है, जिसमें यात्रियों को केवल 33500 रुपये खर्च करने होंगे.
ट्रैवल लवर्स के लिए आईआरसीटीसी कई शानदार और किफायती पैकेज लाता रहता है. अगर आपको घूमना और एक्सप्लोर करना पसंद है तो आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) के इस पैकेज को बुक करवा सकते हैं. पैकेज का नाम Enthralling Odisha (International Sand & Konark Dance Festival special) है. यहां यात्रियों को जगन्नाथ, त्रिभुवनेश्वर मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों के साथ एशिया के सबसे बड़ा खारे पानी का लैगून(चिल्का) की भी सैर करवाई जाएगी. ये पैकेज 5 रात और 6 दिन के लिए होगा और ये 23.01.2024 से लेकर 13.02.2024 तक के लिए अवेलेबल होगा. अगर आपने घूमने का मन बना लिया है तो जान लीजिए इस पैकेज की पूरी डिटेल.
पैकेज का ये है नाम
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के इस किफायती पैकेज का नाम Enthralling Odisha (International Sand & Konark Dance Festival special)है. इस पैकेज में यात्रियों को 5 रात और 6 दिनों के लिए ओडिशा घूमने का मौका मिलेगा. बता दें कि इस पैकेज की शुरुआत 23.01.2024 से होगी और 13.02.2024 ये पैकेज खत्म होगा.
ओडिशा की खासियत जानें
ओडिशा को पारंपरिक रूप से भगवान जगन्नाथ की भूमि के रूप में जाना जाता है. भुवनेश्वर जिसे मंदिरों का शहर कहा जाता है इसका नाम 'तीन लोकों के भगवान' त्रिभुवनेश्वर के नाम पर रखा गया है. अभी भी भारत के 500 से अधिक बेहतरीन मंदिर संरक्षित हैं, जिनके चारों ओर शहर का धार्मिक जीवन घूमता है. ओडिशा राज्य के पूर्वी तट पर सबसे अच्छे समुद्र तटों में से एक है, कोणार्क - सूर्य मंदिर - एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, चिल्का - एशिया का सबसे बड़ा खारे पानी का लैगून जो विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षियों के घर के लिए प्रसिद्ध है. इसका समृद्ध इतिहास, क्रांतिकारी स्वतंत्रता आंदोलन, आकर्षक मूर्तिकला वाले मंदिर और स्मारक, नृत्य, संगीत और रीति-रिवाजों से परिपूर्ण आदिवासी जीवन इसे अलग बनाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इतना आएगा खर्च
इस पैकेज का लुत्फ उठाने के लिए आपको केवल 33500 रुपये खर्च करने होंगे.
कमफर्ट क्लास के लिए Per Person ये है पैकेज कॉस्ट:
अडल्ट की सिंगल और डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 46800 रुपये और 36000 रुपये देने होंगे, वहीं ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 33500 रुपये खर्च करने होंगे. बच्चों के लिए 27900 रुपये (With bed) और 25700 रुपये (Without bed) देने होंगे.
12:30 PM IST