Foreign Trips from India: फ्लाइट की जरूरत नहीं, आप कार से भी कर सकते हैं इन देशों की यात्रा
ऐसे कई देश हैं, जहां जाने के लिए जरूरी नहीं कि हवाई मार्ग ही लिया जाए, आप चाहें तो कार से सड़क मार्ग के जरिए भी इन देशों की यात्रा कर सकते हैं.
फ्लाइट की जरूरत नहीं, आप कार से भी कर सकते हैं इन देशों की यात्रा (File Photo)
फ्लाइट की जरूरत नहीं, आप कार से भी कर सकते हैं इन देशों की यात्रा (File Photo)
आमतौर पर विदेश जाने के लिए लोग फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन तमाम देश ऐसे भी हैं जहां आप कार से भी जा सकते हैं. हालांकि सड़क मार्ग से यात्रा तय करने में आपको काफी समय लगेगा. लेकिन अगर आप अपने दोस्तों के साथ चिल करना चाहते हैं तो कार के जरिए विदेश घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां जानिए उन देशों के बारे में जहां आप आसानी से सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं.
भूटान
भूटान एक ऐसा देश है जहां का शांत माहौल लोगों को आकर्षित करता है. दिल्ली से भूटान की दूरी करीब 2006 किलोमीटर है. आप दिल्ली से यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम होते हुए भूटान की यात्रा तय कर सकते हैं.
नेपाल
नेपाल भी ऐसा देश है जिसकी सीमा भारत से सटी हुई है. आप कभी भी दोस्तों के साथ नेपाल जाने का प्लान बना सकते हैं. आप यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे होते हुए नई दिल्ली से लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, बस्ती, चंद्रगिरी होते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंच सकते हैं.
बांग्लादेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बांग्लादेश भी ऐसा देश है जो भारत के काफी नजदीक है. इसकी यात्रा भी कार के जरिए की जा सकती है. आप दिल्ली से उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच सकते हैं. इस यात्रा में करीब 30 घंटे का समय लग सकता है.
थाईलैंड
वैसे तो थाईलैंड के लिए हवाई सफर ज्यादा सुविधाजनक है, लेकिन अगर आप कुछ तूफानी टाइप करने का इरादा रखते हैं तो कार से भी इस सफर को तय कर सकते हैं. दिल्ली से इंफाल, मोरेह, बागान, इन्ले लेक, यान्गोन, मायसोत, टाक और बैंकॉक होते हुए थाईलैंड जा सकते हैं. इसके लिए करीब 71 घंटे का सफर तय करना होगा.
मलेशिया
मलेशिया जाने के लिए भी आपको हूबहू थाईलैंड वाला ही रूट फॉलो करना है. थाइलैंड पार करने के बाद आप मलेशिया की सीमा में प्रवेश कर जाएंगे. मलेशिया बेहद खूबसूरत देश है. यहां की खूबसूरत शाम और इमारतें काफी अट्रैक्ट करती हैं.
ध्यान रहे
ऐसा नहीं है कि आप कभी भी कार लेकर इन देशों में पहुंच सकते हैं. इसके लिए आपको पासपोर्ट, ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स, वीजा, सड़क मार्ग के लिए जरूरी परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि तमाम डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. अगर आप इनकी व्यवस्था कर लेते हैं, तो इन देशों की यात्रा कार से भी कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:31 PM IST