Covid 19: नए साल के सेलिब्रेशन में कोरोना को न दें न्यौता, इन सात देशों में ट्रैवल से करें तौबा
Covid 19 Outbreak: कोरोना महामारी के बीच अगर नए साल का जश्न किसी और देश में मनाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए बहुत ही ज्यादा सावधान रहना चाहिए. आइए देखते हैं किन देशों में कोरोना के मामले सबसे अधिक हैं.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Covid 19 Outbreak: कोरोना वायरस के ताजा मामलों ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को संकट में डाल दिया है. इसलिए नए साल का सेलिब्रेशन करते समय आपको थोड़ा ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. चीन, अमेरिका, जापान समेत दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. ऐसे में ये देश अपने यहां कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए नए साल के दौरान कई सारी पाबंदी भी लगा सकते हैं. अगर आपको भी नए साल में फिर से कोरोना का संकट अपने सिर नहीं लाना है, तो आपको इन 7 देशों की यात्रा करने से पहले सोच लेना चाहिए.
चीन
चीन उन देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है, जहां एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. चीन के अधिकारियों का अनुमान है कि दिसंबर के पहले 20 दिनों में लगभग 250 मिलयन लोग (कुल जनसंख्या का 18 फीसदी) कोरोना संक्रमित हो गए थे. चीन ने अचानक से देश में कोरोना संबंधी प्रतिबंधों को हटा दिया था. भारत सहित विभिन्न देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है.
जापान
चीन के अलावा जापान भी हर दिन लगभग 2 लाख नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में आपको जापान जाने से पहले सोच लेना चाहिए. जापान के हेल्थ अथॉरिटी ने बताया कि देश में एक ही दिन में कोरोना वायरस से 371 मौतें हुईं, जो 2020 में महामारी शुरू होने के बाद से सबसे अधिक है. जापान कोरोना महामारी की आठवीं लहर का सामना कर रहा है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अमेरिका
चीन और जापान के बाद अगर कोई देश कोरोना महामारी की त्रासदी झेल रहा है, तो वह अमेरिका है. देश में पिछले 28 दिनों में 15 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. 21 दिसंबर को अमेरिका में कोविड 19 के मामलों की कुल संख्या 100 मिलियन के आंकड़ों को पार कर गई. अमेरिका बढ़ते इन्फ्लूएंजा और RSV मामलों के साथ ही कोरोना वायरस एक ट्रिपलडेमिक का दबाव झेल सकता है.
साउथ कोरिया
साउथ कोरिया ने 23 दिसंबर को एक ही दिन में 68,000 से अधिक मामले दर्ज किए. क्रिसमस वीकेंड के दौरान टेस्टिंग के मामले कम होने के कारण कोरोना के मामले 30,000 से नीचे आ गए. योनहाप (Yonhap) समाचार एजेंसी ने कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (KDCA) का हवाला देते हुए बताया कि देश ने 25,545 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों की पुष्टि की, जिनमें विदेशों से 67 शामिल हैं, जो कुल मिलाकर 28,684,600 हैं.
ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस में भी हैं मामले
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ब्राजील भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है, जबकि जर्मनी में रोजाना 40,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं फ्रांस में भी पिछले 28 दिनों में 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
05:10 PM IST