T20 World Cup 2022, SL vs NAM: नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर किया बड़ा उलटफेर, कमजोर टीम के सामने एशियन चैंपियन ने टेके घुटने
ICC T20 World Cup 2022, SL vs NAM: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिल गया. रविवार को श्रीलंका और नामीबिया के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया, जिसमें नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराकर सभी को हैरान कर दिया.
T20 World Cup 2022, SL vs NAM: नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर किया बड़ा उलटफेर, कमजोर टीम के सामने एशियन चैंपियन ने टेके घुटने (ICC)
T20 World Cup 2022, SL vs NAM: नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर किया बड़ा उलटफेर, कमजोर टीम के सामने एशियन चैंपियन ने टेके घुटने (ICC)
ICC T20 World Cup 2022, SL vs NAM: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिल गया. रविवार को श्रीलंका और नामीबिया के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया, जिसमें नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराकर सभी को हैरान कर दिया. ग्रुप-ए के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई नामीबिया की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 19 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. नामीबिया की इस जीत में जैन फ्राइलिंक और जेजे स्मिट का ऑलराउंड प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई.
सुपर-12 में पहुंचने के लिए श्रीलंका को होंगी मुश्किलें
नामीबिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के साथ ही श्रीलंका की सुपर-12 में जगह बनाने की उम्मीदों को भी करारा झटका दिया. श्रीलंका को अब अपने बाकी बचे दोनों मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा श्रीलंका अब सुपर-12 में पहुंचने के लिए बाकी मैचों के रिजल्ट पर निर्भर रहेगा.
जैन फ्राइलिंक और जेजे स्मिट ने नामीबिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
जैन फ्राइलिंक और जेजे स्मिट के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 70 रनों की पार्टनरशिप ने न सिर्फ नामीबिया को शुरुआती झटकों से उबारा बल्कि टीम को एक मजबूत स्कोर तक भी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जैन फ्राइलिंक ने जहां 28 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर जेजे स्मिट ने भी 16 गेंदों पर नॉटआउट 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इतना ही नहीं, बल्लेबाजी में श्रीलंका की कमर तोड़ने के बाद फ्राइलिंक ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए तो स्मिट ने भी 16 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. इनके अलावा डेविड वीज ने 16 रन देकर 2 विकेट, बर्नार्ड स्कॉल्ज ने 18 रन देकर 2 विकेट और बेन शिकोंगो ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए और श्रीलंकाई पारी को धराशाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
पावरप्ले के बाद ही 4 विकेट पर 40 रन हो गया था श्रीलंका का स्कोर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
श्रीलंका की टीम एशिया कप जीतकर इस टूर्नामेंट में उतरी थी लेकिन उसके बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे. श्रीलंका के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें कप्तान दासुन शनाका ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए जबकि भानुका राजपक्षा ने 20 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के सामने बेशक एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था लेकिन उनके पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके लिए इस लक्ष्य हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन नामीबिया ने श्रीलंका को शुरू में ही झटके दे दिए जिससे वह उबर नहीं पाया. पावरप्ले के तुरंत बाद ही श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 40 रन हो गया.
सिर्फ 34 रन के अंदर श्रीलंका ने गंवा दिए 6 विकेट
श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 6, पाथुम निसांका ने 9, धनंजय डिसिल्वा ने 12 और धनुष्का गुणतिलक बिना खाता खोले ही आउठ हो गए. कप्तान शनाका और राजपक्षा ने 5वें विकेट के लिए 34 रन जोड़कर कुछ उम्मीद जगाई लेकिन इनकी साझेदारी टूटते ही श्रीलंका की पारी को बिखरने में बिल्कुल भी समय नहीं लगा और उन्होंने श्रीलंका ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 34 रन के अंदर गंवा दिए. नामीबिया मंगलवार को नीदरलैंड से भिड़ेगा जबकि श्रीलंका उसी दिन संयुक्त अरब अमीरात का सामना करेगा.
02:46 PM IST