T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, बुमराह और पटेल की हुई वापसी, यहां देखें पूरी लिस्ट
T20 World Cup 2022 Team India Squad: 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. यहां देखिए पूरी लिस्ट.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
T20 World Cup 2022 Team India Squad: अक्टूबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और डेथ ओवरों के एक्सपर्ट हर्षल पटेल (Harshal Patel) की टीम में वापसी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम की तरफ से इन दोनों के खेलने की संभावना है. भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाप खेलने वाला है. विश्व कप की टीम में जगह बनाने से दो खिलाड़ी तेज गेंदबाज अवेश खान (Avesh Khan) और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) छूट गए. हालांकि सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जगह टीम में पक्की हो गई.
ये है T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
One title 🏆
— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
One goal 🎯
Our squad 💪🏻#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/Dw9fWinHYQ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन खिलाड़ियों को रखा स्टैंड बाई
टीम में इस बार जिन चार खिलाड़ियों को स्टैंड बाई में रखा गया है, उनमें अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी शामिल हैं. इसके अलावा अन्य तीन रिजर्व खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और सीमर दीपक चाहर (Deepak Chahar) हैं.
विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा भारत
टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम, विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज पूरी होने के बाद भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, जहां टीम 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी.
09:36 PM IST