सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने किया रणजी क्रिकेट से अपना डेब्यू, पहले ही मैच में जड़ा शतक
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने दोहराया इतिहास. पिता के तरह ही अपने डेब्यू में जड़ा शतक, बनाए 120 रन. गोवा की तरफ से खेलते हुए 23 साल के अर्जुन ने राजस्थान की टीम के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की.
Arjun tendulkar-Sachin tendulkar
Arjun tendulkar-Sachin tendulkar
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar), मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Master Blaster Sachin Tendulkar) के बेटे ने लम्बे इंतज़ार के बाद रणजी क्रिकेट (Ranji Trophy) में डेब्यू किया. अर्जुन को गोवा राज्य के लिए खेलने का मौका मिला. इस ऑलराउंडर ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शतक जड़ दिया.
गोवा की तरफ से खेलते हुए 23 साल के अर्जुन ने राजस्थान की टीम के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने महज़ 52 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, फिर 178 गेंदों पर उन्होंने अपना पहला शतक भी बना लिया. अर्जुन तेंदुलकर, कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) की गेंद पर अपना विकेट दे बैठें थे. लेकिन इस पारी में उन्होंने 16 चौकें और 2 छक्के लगाते हुए 120 रन बनाए. उन्होंने छठे विकेट के लिए सुयश प्रभु (Suyash Prabhu) के साथ मिलकर 221 रनों की साझेदारी करीं. इन दोनों की साझेदारी की बदौलत गोवा ने दो दिन बैटिंग करके बोर्ड पर 493 रन टांग दिए.
पिता की राह पर चले अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर ने 34 साल पहले दिसंबर महीने में ही अपना रणजी डेब्यू किया था. मास्टर ब्लास्टर ने 11 दिसंबर, 1988 को मुंबई की ओर से गुजरात के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने इस मैच में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस मैच के साथ ही सचिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे. डेब्यू मैच के दौरान सचिन की उम्र महज 15 साल थी. बाद में सचिन ने दिलीप ट्रॉफी (Dilip Trophy) और ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy) के भी डेब्यू मैचों में शतक लगाया था.
IPL में अब तक नहीं हुआ है डेब्यू
अर्जुन तेंदुलकर एक बोलिंग ऑलराउंडर (Bowling Allrounder) हैं. वो बोलिंग के साथ उपयोगी बल्लेबाजी भी करते हैं. IPL में अर्जुन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सदस्य हैं. लेकिन उन्हें अब तक इस टूर्नामेंट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. 23 दिसंबर 2022 को होने वाले मिनी ऑक्शन (Mini Auction) से पहले ही मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन (Retain) कर लिया है.
उनके डोमेस्टिक करियर की बात करें तो अर्जुन ने अब तक नौ T20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 12 विकेट लिए हैं. इस दौरान 10 रन देकर 4 विकेट लेना उनकी बेस्ट परफॉरमेंस रही है. साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट (List A Cricket) में उनके नाम सात मैचों में आठ विकेट है. अब देखना ये है कि इस शानदार डेब्यू के बाद अर्जुन आगे के मैचों में क्या कमाल करते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:44 PM IST