Roger Federer ने किया संन्यास का ऐलान, अगले हफ्ते खेलेंगे करियर का अंतिम टूर्नामेंट, 20 ग्रैंड स्लैम के साथ लेंगे टेनिस से विदाई
Roger Federer Retirement: टेनिस की दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Roger Federer Retirement: टेनिस के महानतम खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर (Roger Federer) ने टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अगले हफ्ते होने वाल लेवर कप (Laver Cup) उनके करियर का आखिरी ATP टूर्नामेंट होगा. इसके बाद फेडरर किसी भी टूर्नामेंट या ग्रैंड स्लेम में हिस्सा नहीं लेंगे. फेडरर ने अपने फैंस के लिए लिखे एक लेटर में कहा कि उन्होंने 24 साल के करियर में 1500 से अधिक मैच खेले हैं, लेकिन अब वह किसी और ग्रैंड स्लैम या टूर में हिस्सा नहीं लेंगे. गौरतलब है कि अभी हाल ही में टेनिस की दुनिया की एक और महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने भी टेनिस से विदाई ले ली थी.
— Roger Federer (@rogerfederer) September 15, 2022
रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम के साथ ली विदाई
रोजर फेडरर ने 41 साल की उम्र में प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स के संन्यास को टेनिस की दुनिया में एक युग की समाप्ति माना जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फेडरर ने जुलाई 2021 में विंबलडन (Wimbledon) के बाद से किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है. उन्हें घुटनों के काफी सारी सर्जरी से गुजरना पड़ा है. इस लिहाज से इस निर्णय पर आश्चर्य नहीं किया जा सकता है. लेकिन वह इस जुलाई में ऑल इंग्लैंड क्लब में सेंटर कोर्ट की 100 साल की सालगिरह के अवसर पर एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे और कहा था कि उन्हें "एक बार और" खेलने के लिए वापस आने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा था कि वह अक्टूबर में स्विस इंडोर्स (Swiss Indoors Tournament) में टूर्नामेंट में वापसी करेंगे.
07:44 PM IST