IPL 2023 Player Auction List: आ गई नीलामी की तारीख, इन 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, ये है लिस्ट
IPL 2023 Auction List: आईपीएल ऑक्शन कोच्चि में 23 दिसंबर को होगा. नीलामी दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी. इस दिन कुल 405 क्रिकेटर्स के नाम पर बोली लगेगी.
IPL 2023 Auction Date and Auction List: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले सीजन के लिए प्लेयर्स की नीलामी का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा. TATA IPL की ओर से साल 2023 के लिए नीलामी की तारीख के साथ प्लेयर्स की लिस्ट भी आ गई है. आईपीएल ऑक्शन कोच्चि में 23 दिसंबर को होगा. नीलामी दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी. इस दिन कुल 405 क्रिकेटर्स के नाम पर बोली लगेगी. कुल 991 प्लेयर्स की लिस्ट से पहले 10 टीमों ने 369 खिलाड़ियों को चुना था. इनके अलावा, टीमों ने 36 और खिलाड़ियों के लिए रिक्वेस्ट डाली, जिन्हें बाद में जोड़ा गया है. इन 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय हैं और 132 विदेशी. वहीं 4 खिलाड़ी ICC के असोसिएट देश से हैं. पहले से कैप्ड प्लेयर्स यानी पहले खरीदे गए प्लेयर्स 119, अनकैप्ड खिलाड़ी 282 और 4 असोसिएट नेशंस से हैं
नीलामी में कुल स्लॉट 87 उपलब्ध हैं, जिनमें से विदेशी खिलाड़ियों के लिए 30 स्लॉट अवेलेबल हैं. 2 करोड़ रुपये सबसे ऊंचा रिजर्व प्राइस है, जिनमें 19 विदेशी खिलाई सबसे ऊंचे ब्रेकेट में स्लॉटेड हैं. 11 प्लेयर्स 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन लिस्ट में हैं. 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले कुल 20 क्रिकेटर हैं, जिनमें मनीष पांडेय और मयंक अग्रवाल, दो भारतीय क्रिकेटर्स का नाम शामिल है.
🚨 NEWS 🚨: TATA IPL 2023 Player Auction list announced. #TATAIPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 13, 2022
Find all the details 🔽https://t.co/fpLNc6XSMH
आप इस लिंक पर क्लिक करके 405 क्रिकेटरों की लिस्ट चेक कर सकते हैं- IPL 2023 Player Auction List
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नीचे आप IPL की कुल टीमों के साथ उनमें देसी-विदेशी खिलाड़ियों के आंकड़े, सैलरी कैप और अवेलेबल स्लॉट देख सकते हैं.
बता दें कि आईपीएल में कुल 10 टीमें खेल रही हैं, इनमें से लखनऊ सुपरजाएंट्स और गुजरात टाइटंस को 2021 में शामिल किया गया था. यह आईपीएल का 16वां सीजन होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:08 PM IST