वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में मची खलबली, चीफ सिलेक्टर इंजमाम-उल हक ने दिया इस्तीफा, PCB ने बनाई कमेटी
Inzmam Ul Haq resigns as Pak Chief Selector: पाकिस्तान क्रिकेट में विश्वकप के बीच में खलबली मच गई है. भाई भतीजावाद के आरोप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया है. जानिए ताजा अपडेट्स.
Inzmam Ul Haq resigns as Pak Chief Selector: वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मची हुई है. पाक टीम लगातार चार मैच हारकर विश्वकप से लगभग बाहर हो गई है. वहीं, पीसीबी के चीफ सिलेक्टर और पूर्व क्रिकेट इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया है. इंजमाम ने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ को अपना इस्तीफा भेजा है. पीसीबी ने ट्वीट कर इंजमाम के इस्तीफे की पुष्टि की है. यही नहीं, पीसीबी ने हितों के टकराव को लेकर एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का भी गठन कर दिया है.
Inzmam Ul Haq resigns as Pak Chief Selector: इंजमाम पर लगा था भाई-भतीजावाद का आरोप
विश्व कप अभियान लड़खड़ाने का पहला शिकार पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक बने, मीडिया रिपोर्ट्स में उन पर टीम चयन में भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया गया है. पीसीबी ने X में लिखा, 'इंजमाम उल हक ने नेशनल मेन सिलेक्शन कमेटी और जूनियर सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें सात अगस्त 2023 को नेशनल मेन सिलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था. इसी के साथ उन्हें इसी महीने जूनियर मेन्स सिलेक्शन कमेटी का भी अध्यक्ष बनाया गया है.
Pakistan Cricket Board (PCB) has set up a five-member fact-finding committee to investigate allegations in respect of conflict of interest reported in the media pertaining to the team selection process.
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 30, 2023
The committee will submit its report and any recommendations to the PCB…
Inzmam Ul Haq resigns as Pak Chief Selector: इंजमाम ने जारी किया ये बयान
इंजमाम उल हक ने कहा, 'मैं मीडिया में उठाए गए हितों के टकराव के आरोपों के बारे में पीसीबी को पारदर्शी जांच करने का अवसर देने के लिए पद से हट रहा हूं. अगर कमेटी मुझे दोषी नहीं पाती है, तो मैं मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी भूमिका फिर से शुरू करूंगा.' गौरतलब है कि पीसीबी ने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय तथ्य-खोज समिति का गठन किया है. समिति अपनी रिपोर्ट और कोई भी सिफारिश शीघ्रता से पीसीबी प्रबंधन को सौंपेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पाकिस्तान ने विश्वकप में अपने छह मैचों में से चार मैच गवां दिए हैं. पाकिस्तान को भारत ने सात विकेट से हराया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया था. पाक को केवल श्रीलंका और नीदरलैंड्स से जीत मिली थी. पाक के केवल चार प्वाइंट्स हैं. इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया में कप्तान बाबर आजम और पीसीबी के बीच भी विवादों की खबरें सामने आई थी. ऐसा माना जा रहा है कि कप्तानी का असर बल्लेबाज के तौर पर बाबर के प्रदर्शन पर भी पड़ा है.
10:04 PM IST