IPL 16 KKR Captain: हो गया ऐलान! नितीश राणा के हाथ में होगी केकेआर की कमान, चोटिल श्रेयस अय्यर बाहर
IPL 16 KKR New Captain: आईपीएल के 16वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. चोट के कारण टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर बाहर हो गए हैं. जानिए किसके हाथ में होगी केकेआर की कमान.
IPL 16 Kolkata Knight Riders New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन (IPL 16) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लगा था. नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. अब केकेआर ने अय्यर की जगह नए कप्तान की घोषणा कर दी है. नितीश राणा आईपीएल सीजन 16 में के.के.आर की कप्तानी करेंगे. श्रेयस अय्यर पीठ में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट और वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे.
सोशल मीडिया पर केकेआर ने किया ऐलान (KKR Captain)
केकेआर ने अपने ट्विटर हैंडल से नितीश राणा को कप्तान बनाने का ऐलान किया है. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर कहा, 'श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा टीम की कप्तानी संभालेंगे. अय्यर फिलहाल पीठ की चोट से उबर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि श्रेयस जल्द ही चोट से रिकवर हो जाएंगे और आईपीएल 2023 में वापसी करेंगे. नितीश राणा व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने राज्य की टीम की कप्तानी कर चुके हैं. वह साल 2018 से केकेआर के साथ जुड़े हैं. वह बेहतरीन काम करेंगे.'
Official statement. @NitishRana_27 #AmiKKR #KKR #Nitish #NitishRana pic.twitter.com/SeGP5tBoql
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 27, 2023
IPL में ऐसा है नितीश राणा का रिकॉर्ड (IPL 2023 Nitish Rana Stats)
नितीश राणा ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के 12 टी20 मुकाबलों में दिल्ली की कप्तानी की थी. इनमें से आठ मैचों में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा था. साल 2018 में नितीश के.के.आर टीम में शामिल हुए थे. इसके बाद से ही वह लगातार टीम का हिस्सा है. 29 साल के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ने के.के.आर की तरफ से 74 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 135.61 की स्ट्राइक रेट से 1744 रन बनाए हैं. केकेआर सीजन 16 में अपना पहला मुकाबला एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
श्रेयस अय्यर की होगी सर्जरी (Shreyas Iyer Injury Updates)
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के पीठ की सर्जरी होगी. ऐसे में काफी संभावना है कि वह इस पूरे सीजन टीम से बाहर हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर को साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था. इस सीजन उन्होंने टीम की कप्तानी की थी. श्रेयस अय्यर इससे पहले साल 2020 तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं.
06:38 PM IST