Ind Vs WI 2023: कब और कहां देखें Ind Vs WI तीसरा वनडे, 1-1 से बराबरी में है सीरीज
India Vs WI 3rd ODI When and Where to Watch, Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला जाएगा. जानिए कब और कहां पर देख सकते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.
India Vs WI 3rd ODI When and Where to Watch, Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज का तीसरा वनडे मैच ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला जाएगा. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी में है. ऐसे में ये मैच निर्णायक साबित होगा. पिछले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया था. ऐसे में तीसरे मैच में ये दोनों ही वापसी कर सकते हैं. जानिए कब और कहां पर देखें इंडिया बनाम वेस्टइंडीज की लाइव स्ट्राइमिंग.
India Vs WI 3rd ODI When and Where to Watch, Live Streaming: जानिए कब और कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे का टीवी पर लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. वहीं, यदि आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा में आप इसे मुफ्त में देख सकते हैं. यहां पर आप अंग्रेजी, हिंदी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु आदि भारतीय भाषा में कमेंट्री सुन सकते हैं. तीसरे वनडे में टॉस शाम साढ़े छह बजे होगा. वहीं, शाम सात बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी. आपको बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
India Vs WI 3rd ODI When and Where to Watch, Live Streaming: 1-1 से बराबरी में सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है. पहला मैच भारत ने पांच विकेट से जीता था. वहीं, दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से जीत मिली थी. टीम इंडिया ने इस सीरीज में काफी प्रयोग किए हैं. पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. वहीं, दूसरे वनडे में उन्हें और विराट कोहली को आराम दिया था. हालांकि, ईशान किशन को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाज अभी तक फ्लॉप रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
विश्व कप 2023 के लिहाज से भारत के लिए ये सीरीज बेहद अहम है. तीसरे वनडे मैच के बाद भारत अब एशिया कप में ही वनडे मुकाबले खेलेगा. ऐसे में टीम इंडिया सही कॉम्बिनेशन खोजना चाहेगी.
08:02 AM IST