IND VS WI 2nd Test Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मुकाबला, Virat खेलेंगे 500वां मैच; यहां देखें FREE
IND VS WI 2nd Test Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज (20 जुलाई) शाम सीरीज का दूसरा मुकाबला होने वाला है. कप्तान रोहित शर्मा एंड कंपनी मेजबान वेस्टइंडीज के बीच यह मैच Queen's Park Oval में खेला जाएगा.
IND VS WI 2nd Test Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज (20 जुलाई) शाम सीरीज का दूसरा मुकाबला होने वाला है. कप्तान रोहित शर्मा एंड कंपनी मेजबान वेस्टइंडीज के बीच यह मैच Queen's Park Oval में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह 100वां मुकाबला है. अब तक हुए 99 मैच में भारत ने 23 और वेस्टइंडीज ने 30 में बाजी मारी है. जबकि 46 मुकाबले ड्रा रहे हैं. हालांकि, कैरिबाई टीम बीते 21 सालों में भारत को टेस्ट मुकाबले में हरा नहीं पाई है.
IND VS WI 2nd Test Match Free LIVE Streaming
IND VS WI 2nd टेस्ट मैच आज यानी 20 जुलाई को खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें सीरीज का दूसरा मैच Queen's Park Oval में खेलेंगी. दूसरे टेस्ट मैच को फ्री में भारत में FanCode app और JioCinema app पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा TV पर Doordarshan Network पर भी मैच का आनंद लिया जा सकता है.
IND VS WI Head to Head
Queen's Park Oval में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 13 मुकाबले हो चुके हैं. इसमें भारत ने 3 मैचों में बाजी मारी है. भारतीय टीम अगर 14वें मैच में जीत दर्ज करती है तो यह ऑस्ट्रेलिया के MCG के साथ विदेश में सबसे सफल वेन्यू हो जाएगा. बता दें कि विराट कोहली आज अपना 500वां मुकाबला खेलने उतरेंगे.
500 reasons to admire the journey!
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Congratulations to Virat Kohli on his 5️⃣0️⃣0️⃣th international match for #TeamIndia 🇮🇳🫡#WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/Y9lez80Q97
West Indies Team (probable)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वेस्ट इंडीज (संभावित): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनरीन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़, जर्मेन ब्लैकवुड, किर्क मैकेंजी, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल/केविन सिंक्लेयर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल/जोमेल वारिकन
Indian Team (Probable)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:34 PM IST